Hindi Newsकरियर न्यूज़high paying jobs without degree get good salary package

Jobs: बिना डिग्री के मिलेंगी ये शानदार नौकरियां, बहुत बड़ा होगा सैलरी पैकेज

  • jobs without degree: करियर बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई बड़ी डिग्री ही होनी चाहिए। ऐसी कई सारी नौकरियां हैं, जिनके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको जानकार खुशी होगी कि इन नौकरियों में आपको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 02:57 PM
share Share

High Paying Jobs: करियर बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई बड़ी डिग्री ही होनी चाहिए। ऐसी कई सारी नौकरियां हैं, जिनके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। ये नौकरियां, ऐसी है जिनके लिए आपकी स्किल्स और मेहनत मायने रखती है। आपको जानकार खुशी होगी कि इन नौकरियों में आपको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी।

आज के समय में बहुत सारे क्षेत्रों में ऐसी नौकरियां आ रही हैं, जिनके लिए कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

1. केबिन क्रू- अगर आपका सपना भी एयर होस्टेस बनना है, आप भी एयरलाइन में काम करना चाहते हैं तो आप केबिन क्रू बन सकते हैं। इस फील्ड में काम करने के लिए कैंडिडेट का 10+2 पास होना जरूरी है। केबिन क्रू सदस्यों को शुरुआती तौर पर 25 से 30 हजार रुपये मिलते हैं। एक्सपीरियंस के साथ आपकी सैलरी बढ़ती भी रहेगी।

2. रियल एस्टेट एजेंट- रियल एस्टेट एजेंट का काम आमतौर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का होता है। उनका काम नेटवर्किंग और बिजनेस रिलेशन का होता है। इस नौकरी के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप रियल एस्टेट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस भी ले सकते हैं। करियर की शुरुआत में आप सालाना 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

3. डिजिटल मार्केटिंग- आज के समय में हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर ब्रांड्स किस तरह अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इसके जरिए आप सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट डेवलपमेंट और वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन की जॉब्स कर सकते हैं। इसके लिए आप शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्सेज भी कर सकते हैं। इस करियर में आपको अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी।

4. कमर्शियल पायलट- अगर आप भी हवाई जहाज चलाना चाहते हैं तो आप कमर्शियल पायलट बन सकते हैं। इंडिया में कमर्शियल पायलट की बहुत ही ज्यादा सैलरी होती है। इसके लिए आपको ट्रेनिंग दी जाती है। कमर्शियल पायलट का सालाना पैकेज 1 लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें