Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana Assistant Professor Vacancy 2024 for 2424 posts apply at hpsc.gov.in till 12 nov

Assistant Professor Vacancy: असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर करें आवेदन, अप्लाई करने का आखिरी मौका

  • Haryana Assistant Professor Vacancy 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC) ने 2024 के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार 6 नवंबर शाम 5 बजे से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2024 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 07:40 PM
share Share

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC) ने 2024 के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का नोटिफिकेशन अगस्त में जारी किया था। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त, 2024 से शुरू हुई थी। अगर आप भी हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाना होगा।

अगर आप पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, तो कमीशन ने आपके लिए दोबारा आवेदन पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार 6 नवंबर शाम 5 बजे से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2024 है।

HPSC ऑफिशियल नोटिफिकेशन

HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पद भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3. इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

4. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

5. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को भरना होगा।

6. फीस भरने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट पर क्लिक करना होगा।

7. उम्मीदवार को बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म तभी पूरा होगा, जब आप उसमें अपने सिग्नेचर करेंगे।

8. उम्मीदवार ध्यान से कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।

9. इसके बाद आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती करेगा। जिसमें 1273 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं, 429 पद एससी, 361 पद बीसीए, 137 पद बीसीबी और 224 पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता-

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री उस विषय में होनी चाहिए, जिसके लिए वे अप्लाई कर रहे हैं, साथ ही उनके मास्टर्स में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। मैट्रिक तक हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। उम्मीदवारों ने UGC या CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट पास किया होना चाहिए या उनके पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष 15 जुलाई, 2024 तक होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस-

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। एससी, बीसीए, बीसीबी और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

परीक्षा पैटर्न-

उम्मीदवारों को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस पेपर का कुल अंक 100 होगा। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का कुल अंक 150 होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें