Top 10 Happy Raksha Bandhan Wishes: अपने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर ये शानदार रक्षा बंधन शुभकामनाएं लगाएं, और सभी को भेजें
- Happy Raksha Bandhan Wishes WhatsApp Status: रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं वाले व्हाट्सऐप स्टेट्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए। सभी के दिल को छू लेगी आपकी राखी शुभकामनाएं।
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi: रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच अनूठे स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। यह त्योहार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 19 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन का अर्थ होता है (रक्षा+बंधन) किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना। इस दिन बहने अपने भाइयों से उनकी रक्षा करने का वचन लेती हैं। यह त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ में राखी बांधती है और माथे पर तिलक करती है। इसके साथ ही बहनें अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु कि कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को राखी बांधने के बाद उपहार देते हैं। हैप्पी रक्षा बंधन 2024 के दिन सभी को भेजिए ये खास शुभकामनाएं। अपने व्हाट्सऐप स्टेट्स पर लगाए ये Top 10 Rakhi Wishes.
1. हैप्पी रक्षा बंधन, प्यारे भाई !
हमारी रक्षा का बंधन हमेशा मजबूत और अटूट रहे।
आप मेरे लिए बहुत खास हैं और मैं हमेशा आपके साथ हूँ।
2. भाई से ज्यादा न कोई मुझसे उलझता है
ना भाई से ज्यादा मुझे कोई समझता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
3. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
4. बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी,
राखी लाये खुशियाँ पूरी ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
5. आज न सूनी रहेगी कोई कलाई,
बहनों की रक्षा करने में सक्षम हो हर भाई।
सब रिश्तों में यह रिश्ता बड़ा अनमोल है,
रेशम के धागे का अपना ही एक मोल हैं।
हैप्पी रक्षा बंधन, प्यारे भाई !
6. राखी का धागा, प्यार का प्रतीक है
इस त्योहार पर, भाई-बहन के रिश्ते में मिठास और खुशियां भरपूर हो
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
7. ये रेशम के धागे नहीं रिश्तों तो का बंधन है
एक बहन के लिए भाई ही उसका धन है ।
हैप्पी राखी
8. खुशियों का त्योहार,
मिठाइयों की बरसात,
हर बहन को अपने भाई का इंतज़ार,
क्योंकि ये है रक्षा बंधन का त्योहार,
हैप्पी रक्षाबंधन ।
9. मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहर।
ले आए ढ़ेर सारी खुशियां और भर दे आपके जीवन में
कामयाबी के रंग हजार।
हैप्पी राखी
10. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
रखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
हैप्पी राखी!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।