Hindi Newsकरियर न्यूज़Half BTech Vacant Seats in bihar government engineering colleges bceceb bcece UGEAC updates

BTech : सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे राउंड के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली

  • Bihar Engineering College Admission : बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर एडमिशन होना था, मात्र 6420 (46.95) सीटों पर ही दाखिला हुआ है। यहां 7255 सीटें खाली रह गई हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 11 Sep 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के प्रति छात्र उदासीन हैं। दूसरी मेधा सूची के आधार पर अब तक 46 प्रतिशत छात्रों का ही एडमिशन हो सका है। इस बार मॉपअप राउंड के तहत एडमिशन नहीं होगा। ऐसे में दूसरे राउंड समाप्त होने के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली रह गयी है।

राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर नामांकन होना था, मात्र 6420 (46.95) सीटों पर ही दाखिला हुआ है। यहां 7255 सीटें खाली रह गई हैं। दूसरे राउंड का दाखिला हो गया था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसे रद्द करना पड़ गया। पुन दाखिले प्रक्रिया में 84 नामांकन कम हो गये। खाली सीटों पर नामांकन के लिए 23 तक विकल्प भरा जाएगा।

- 38 सरकारी कॉलेजों में 6420 सीटों पर दाखिला

- दूसरे चरण के बाद खाली रह गईं 7255 सीटें

अहम तिथियां

- पंजीयन व च्वाइस फिलिंग 11 तक

- पहले राउंड का रिजल्ट 13 को

- नामांकन - 14 से 16 तक

- दूसरे राउंड का रिजल्ट - 19 को।

- नामांकन - 20 से 22 सितंबर तक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें