NEET PG रिजल्ट से पहले आई अच्छी खबर, 25 फीसदी बढ़ेगा इन डॉक्टरों का स्टाइपेंड, 81000 तक मिलेंगे
- कर्नाटक सरकार ने राज्य के सरकारी टीचिंग हॉस्पिटल में पढ़ाई कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का स्टाइपेंड 25 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर मंजूनाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 1 अगस्त से लागू होगा।
कर्नाटक सरकार ने राज्य के सरकारी टीचिंग हॉस्पिटल में पढ़ाई कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों का स्टाइपेंड 25 प्रतिशत बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर मंजूनाथ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 1 अगस्त से प्रभावी होगा। आदेश में कहा गया है कि राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान में 3,540 पोस्ट ग्रेजुएट, 445 सुपर-स्पेशियलिटी और 327 सीनियर रेजिडेंट हैं। स्टाइपेंड नियमों में बदलाव इन सभी पर लागू होगा।
आदेश के अनुसार, पहले वर्ष के पीजी रेजिडेंट, जिन्हें 45,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जा रहा था, उन्हें 56,250 रुपये मिलेंगे, जबकि तीसरे वर्ष के रेजिडेंट को 55,000 रुपये के बजाय 68,750 रुपये मिलेंगे। सुपर स्पेशलिटी रेजिडेंट को पहले साल में 68,750 रुपये, दूसरे साल में 75,000 रुपये और तीसरे साल के लिए 81,250 रुपये मिलेंगे। जबकि अनिवार्य सरकारी सेवा कर रहे सीनियर रेजिडेंट को अब हर महीने 75,000 रुपये मिलेंगे।
आपको बता दें कि रेजिडेंट डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने 5 अगस्त से 16 दिनों का विरोध प्रदर्शन किया और 12 अगस्त से गैर-आपातकालीन सेवाओं को निलंबित कर दिया था। कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (केएआरडी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात की। सिद्धारमैया ने उन्हें उनके वजीफे में 25 फीसदी की वृद्धि का आश्वासन दिया जिसके बाद एसोसिएशन ने अनौपचारिक रूप से अपना विरोध वापस ले लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।