Hindi Newsकरियर न्यूज़Goa medical college and hospital GMCH mbbs 200 seats increased NMC

GOA MBBS SEATS: गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ी

  • GOA MBBS SEATS: गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नेशनल मेडिकल कमीशन ने 200 एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने की अनुमति प्रदान की है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 05:33 PM
share Share

GOA MBBS SEATS: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में 200 एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने की अनुमति दे दी है, गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी। पहले जीएमसीएच को एमबीबीएस कोर्स के लिए 150 सीटों की मंजूरी मिली थी। मीडिया को जानकारी देते हुए विश्वजीत राणे ने कहा कि जीएमसीएच में एमबीबीएस सीटों की संख्या 150 से बढ़ाकर 200 करना क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन और हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करने की यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर है।

उन्होंने ने कहा कि “शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए, हमें नेशनल मेडिकल कमीशन से अनुमति पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें हमारी एमबीबीएस सीटों को बढ़ाकर 200 करने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सीटें बढ़ने से राज्य द्वारा संचालित इंस्टीट्यूशन की क्षमता बढ़ाने और अधिक स्टूडेंट्स को स्किल्ड मेडिकल प्रोफेशनल बनने की अपनी इच्छाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

राणे ने बताया कि कई पोस्टग्रेजुएट एमडी/एमएस पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाने की भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि एमडी (रेडियोडायग्नोसिस) की सीटें छह से बढ़ाकर सात, एमएस (जनरल सर्जरी) की सीटें छह से बढ़ाकर 15, एमएस (ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी) की सीटें छह से बढ़ाकर आठ, एमडी (फार्माकोलॉजी) की सीटें चार से बढ़ाकर छह और एमडी (पीडियाट्रिक्स) की सीटें सात से बढ़ाकर दस कर दी गई हैं। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीट क्षमता में बढ़ोतरी मेडिकल एक्सीलेंस को बढ़ावा देने और क्षेत्र और उसके बाहर बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, "गोवा मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक चिकित्सा शिक्षा प्रदान करते हुए मेडिकल प्रोफेशनल की अगली पीढ़ी के पोषण के लिए समर्पित है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें