Hindi Newsकरियर न्यूज़Goa Board Class 12th Exam 2025 rescheduled out on gbshse.in notification read here

GBSHSE Class 12th Exam 2025: गोवा बोर्ड ने कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 की तारीख में बदलाव किया, यह है वजह

  • GBSHSE Class 12th Exam 2025: गोवा बोर्ड ने कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों में बदलाव किया है। कैंडिडेट रिशेड्यूल को ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 09:40 PM
share Share

Goa Board Class 12th Exam 2025 rescheduled: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हाईअर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों में बदलाव किया है। बोर्ड ने इसके संबंध में रिशेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर जारी किया है। बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि जेईई 2025 परीक्षा और गोवा बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख एक ही दिन न पड़े। हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई 2025 मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है और न ही परीक्षा शेड्यूल जारी किया है। पहले गोवा बोर्ड कक्षा बारहवीं की परीक्षा की शुरुआत 1 फरवरी 2025 से होनी थी, लेकिन जेईई परीक्षा 2025 को देखते हुए अब गोवा बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 10 फरवरी 2025 से किया जाएगा।

यह निर्णय उन छात्रों के हित में लिया गया है जिन्हें जनवरी के अंतिम सप्ताह के लिए जेईई मेंस परीक्षा निर्धारित होने की स्थिति में तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।

गोवा बोर्ड ऑफिशियल नोटिफिकेशन

गोवा बोर्ड के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि “बोर्ड ने इन चिंताओं पर सावधानीपूर्वक विचार किया है, यह मानते हुए कि जेईई मेन 2025 के जनवरी के अंत तक समाप्त होने की उम्मीद है, जिससे छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं की पर्याप्त तैयारी के लिए अपर्याप्त समय मिल रहा है। रिशेड्यूल तारीख यह सुनिश्चित करेगी कि जेईई उम्मीदवारों के पास अपनी एंट्रेंस और बोर्ड परीक्षाओं दोनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्याप्त समय हो। सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड पर सर्कुलर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।”

बोर्ड ने इसी के साथ कक्षा बारहवीं की जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए संभावित शेड्यूल को भी अटैच किया है। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से है। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें