GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया में निकली बंपर भर्ती, 1.6 लाख तक मिलेगी सैलरी
- GAIL Vacancy 2024: गेल इंडिया ने कुल 261 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Latest Jobs 2024: भारत की महारत्म कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। गेल इंडिया ने कुल 261 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 है।
किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
1. सीनियर इंजीनियर- 98 पद
2. सीनियर ऑफिसर- 130 पद
3. ऑफिसर- 33 पद
योग्यता-
1. सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
2. ऑफिसर (लैबोरेट्री) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (सिक्युरिटी) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
3. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।
GAIL भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
सैलरी-
1. सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 60,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये दिए जाएंगे।
2. ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये की सैलरी मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस-
1. जनरल, EWS और ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
2. एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।