Hindi Newsकरियर न्यूज़GAIL Recruitment 2024: Apply for 261 Senior Engineer and other posts at gailonlinecom

GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया में सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती

  • गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस समय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2024 है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 05:58 PM
share Share

GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत गेल इंडिया में 261 पदों को भरा जाएगा। इस समय रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2024 है।

पदों का विवरण-

सीनियर इंजीनियर: 98 पद

सीनियर ऑफिसर: 130 पद

ऑफिसर: 33 पद

आयु सीमा-

सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर् षहोनी चाहिए।

ऑफिसर (लैबोरेट्री) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर् षहोनी चाहिए।

ऑफिसर (सिक्युरिटी) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर् षनिर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क-

जनरल, EWS और ओबीसी-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देय होगा। एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

सैलरी-

सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 60000 रुपये से लेकर 180000 रुपये सैलरी मिल सकती है। ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50000 रुपये से लेकर 160000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है।

ऐसे करें आवेदन-

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com/CRApplyingGail पर जाएं।
  • लॉगिन करें।
  • उस पद का चयन करें जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं।
  • आवेदन पत्र भरें, यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे- व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव विवरण आदि दर्ज करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें