IIM से करें फ्री ऑनलाइन कोर्स, घर बैठे दिग्गज मैनेजमेंट संस्थान का सर्टिफिकेट पाने का मौका
- आईआईएम से ऑडिट और परचेज का कोर्स कर सकते हैं। यदि आप कोर्स ऑडिट में जाते हैं, तो यह निशुल्क है और आप वहां उस कोर्स से संबंधित सामग्री, वीडियो और क्विज को पूरा करते हुए अगले मॉड्यूल पर जा सकते हैं।
आईआईएम से कोर्स कैसे करें, इस पर करियर काउंसलर आशीष आदर्श ने छात्रों को सलाह दी है। उन्होंने बताया कि युवाओं के एक बड़े वर्ग का सपना देश के सबसे उत्कृष्ट मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लेने का होता है, परंतु बहुत कम छात्रों को कैट प्रवेश जांच परीक्षा के आधार पर वहां दाखिला मिल पाता है। ऐसे में आईआईएम, अहमदाबाद का ऑनलाइन कोर्स एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको घर बैठे ऑनलाइन कोर्स तो मिलेगा ही, एक मामूली शुल्क पर आईआईएम का सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा। इन ऑनलाइन कोर्सेज के दो मोड हैं -कोर्स ऑडिट और कोर्स परचेज। यदि आप कोर्स ऑडिट में जाते हैं, तो यह निशुल्क है और आप वहां उस कोर्स से संबंधित सामग्री, वीडियो और क्विज को पूरा करते हुए अगले मॉड्यूल पर जा सकते हैं।
यदि आप कोर्स परचेज मोड को चुनते हैं, तो यहां आपका कोर्स तो पूरा होगा ही, साथ ही आपको आईआईएम द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके लिए लगभग 2 हजार रुपये का शुल्क रखा गया है। इनमें मैनेजमेंट, फाइनैंस, डिजिटल मार्केटिंग, लीडरशिप से लेकर इकोनॉमिक पॉलिसी जैसे विषय शामिल हैं। विशेष जानकारी और दाखिले के लिए online.iima.ac.in पर जाएं।
मैंने एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीए पूरा किया है और अभी एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहा हूं। पर, मैं भविष्य में बैंक में करियर बनाना चाहता हूं। इसके लिए क्या करना होगा? -मोहम्मद खालिद मिर्जा
करियर काउंसलर का जवाब - देश के तमाम सरकारी व निजी बैंकों में आईटी ऑफिसर की नियुक्ति की जाती है। आईटी ऑफिसर का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि ऑनलाइन बैंकिंग की व्यवस्था, बैंक डाटाबेस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम सुरक्षित रूप से काम करे। इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता बीटेक (इंजीनियरिंग डिग्री) या एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) है। अत आप एमसीए के बाद बैंक में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको आईबीपीएस एसओ परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इस परीक्षा के कुल तीन चरण होते हैं। आवेदन की निश्चित तिथि के लिए www.ibps.in को खंगालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।