Free Coaching : बिहार बोर्ड फ्री NEET व JEE Main कोचिंग के आवेदन शुरू, 24000 रुपये भी मिलेंगे
- BSEB Free NEET, JEE Main Coaching: बिहार बोर्ड ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Free NEET, JEE Main Coaching: बिहार बोर्ड ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार बोर्ड बीएसईबी सुपर 50 के लिए coaching.biharboardonline.com पर जाकर 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों को जेईई मेन 2027 और नीट 2027 देना है, वे ही इसमें एप्लाई करें। बिहार बोर्ड ने कहा है कि बिहार बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई या अन्य बोर्ड के ऐसे 10वीं के छात्र जो 11वीं में बिहार बोर्ड के स्कूलों में एडमिशन लेना चाह रहे हों, वे इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोचिंग में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कोचिंग की खास बातें
- बिहार बोर्ड की इस फ्री नॉन रेजिडेंशियल कोचिंग में अनुभवी जेईई व नीट कोचिंग शिक्षक पढ़ाएंगे।
- चयनित विद्यार्थियों को हर महीने 1000 रुपये की स्कॉलरशिप पूरी कोर्स की अवधि के लिए दी जाएगी। यानी दो साल की कोचिंग के दौरान कुल 24000 रुपये मिलेंगे।
- नीट व जेईई मेन की तैयारी के लिए फ्री अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी।
- सभी क्लासरूम एसी व डिजिटल बोर्ड वाले होंगे।
- रोजाना की क्लास के अलावा डाउट क्लियर करने की क्लास अलग से होगी।
- 50 छात्रों व 50 छात्रों का अलग अलग बैच होगा।
- अपने घर के पास निम्न जगहों में अंकित जिले के शिक्षण स्कूलों में स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जेईई नीट की कोचिंग होगी।
इन विद्यालयों में चयन के बाद होगी पढ़ाई
पटना : राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर पटना
मुजफ्फरपुर : बीबी कालेजिएट मोतीझील
छपरा : विश्वेश्वरी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक
दरभंगा : जिला स्कूल लहेरियासराय
सहरसा : जिला स्कूल समाहरणालय रोड
पूर्णिया : जिला स्कूल, भट्टा बाजार
भागलपुर : जगलाल उच्च विद्यालय
मुंगेर : जिला स्कूल छोटी केलावाड़ी
गया : हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल
आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
- coaching.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें|
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी व पासवर्ड मिलेगा जिसे नोट कर सुरक्षित कर लें|
- प्राप्त यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग इन करें|
- आपकी महत्वपूर्ण जानकारियां / सूचनाएं यथा - नाम / पिता का नाम /उम्र कोटि आदि पहले से भरी हुई होगी।
- आवेदन में कोर्स (जेईई /नीट) का विकल्प भरते समय धयान दे की आपके द्वारा चुने गए कोर्स के लिए ही आपका चयन होगा। कोर्स के विकल्प में बाद में बदलाव सम्भव नहीं होगा।
- इस आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क 100 रुपए ऑनलाइन देना होगा, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है:-
डेबिट कार्ड के माध्यम से, यूपीआई के माध्यम से, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से
- आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है।
- फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि यह मोबाइल आपके उपयोग में है तथा इसे भविष्य में भी उपयोग में रखें ताकि आवश्यकता अनुसार आपसे संपर्क किया जा सके।
- अपने फॉर्म को भरने के बाद प्रीव्यू पेज देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि भरी हुई सारी सूचनाएं सही है तत्पश्चात भुगतान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।