Hindi Newsकरियर न्यूज़FMGE Admit card will soon out at natboard.edu.in Foreign Medical Graduate Exam here how to check

NBEMS FMGE Admit Card: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

  • FMGE admit card 2025: NBEMS जल्द ही विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिसंबर (FMGE) 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी करेगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड natboard.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on

NBEMS FMGE admit card 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) जल्द ही विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिसंबर (FMGE) 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी करेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है। जिन अभ्यर्थियों ने एफएमजीई दिसंबर सेशन 2024 के लिए आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। एफएमजीई दिसंबर सेशन 2024 परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

FMGE Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-

1. परीक्षा का नाम

2. परीक्षा सेंटर का पता

3. परीक्षा का समय

4. परीक्षा की तिथि

5. उम्मीदवार का नाम

6. उम्मीदवार की जन्मतिथि

7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर

8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस

9. परीक्षा के विषय

10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय

FMGE, नेशनल मेडिकल कमीशन का एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके भारत लौटे हैं और यहां प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो इसके लिए FMGE परीक्षा पास करनी होगी। इस टेस्ट को पास करना बहुत कठिन होता है। बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट लगभग 20 से 25 फीसदी ही रहता है। रिजल्ट की घोषणा 12 फरवरी 2025 को जारी होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें