भारतीय खाद्य निगम (FCI) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती
- भारतीय खाद्य निगम (FCI) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2024 है।
FCI Recruitment 2024 : भारतीय खाद्य निगम (FCI) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2024 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम (FCI) में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के 6 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के होगा। चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। भारतीय खाद्य निगम की यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है, जिन्हें बतौर जीडीएमओ सेलेक्ट किया जाएगा।
पदों का विवरण-
नोएडा, उत्तर प्रदेश- 1 पद
चंडीगढ़ (आरओ पंजाब और आरओ हरियाणा)- 1 पद
आरओ उत्तर प्रदेश, लखनऊ- 1 पद
आरओ ओडिशा, भुवनेश्वर- 1 पद
आरओ तेलंगाना, हैदराबाद- 1 पद
जेडओ (डब्ल्यू), मुंबई- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता- यह भर्ती रिटायर्ड डॉक्टर्स के लिए है। उम्मीदवार केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू से रिटायर्ड होना चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री की आवश्यक है।
आयु सीमा- इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 68 वर्ष है।
सैलरी- इन पदों के लिए 80,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- सबसे पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन पत्र नोटिफिकेशन से डाउनलोड करें। आवेदन पत्र को भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित फॉर्मेट (अनुलग्नक-I) में निर्धारित पते पर भेज दें।
पता- डिप्टी जनरल मैनेजर (स्थापना-I), भारतीय खाद्य निगम, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली – 110001। आवेदन फॉर्म स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।