Video Editing Career: वीडियो एडिटर बनकर कमाए लाखों रुपये, बिना डिग्री के मिलती है शानदार नौकरी
- Video Editing: अगर आप की सोच भी क्रिएटिव है और आपकी रुचि वीडियो एडिटिंग में है तो आज ही जानें वीडियो एडिटिंग फील्ड में आप अपना करियर कैसे बना सकते हैं।अगर आप भी बिना किसी डिग्री के अच्छी-खासी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास वीडियो एडिटिंग में करियर बनाने का शानदार मौका है।
Video Editing Career Guidance: टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है और दिनों दिन नई नौकरियों के क्षेत्र में तीव्रता आ रही है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। अगर आप भी बिना किसी डिग्री के अच्छी-खासी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास वीडियो एडिटिंग में करियर बनाने का शानदार मौका है। इस समय और आने वाले समय में वीडियो एडिटर की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है और इसका सबसे बड़ा कारण है सोशल मीडिया। सोशल मीडिया के कारण वीडियो बनाने के काम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आजकल लोग बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन पर वीडियो बना सकते हैं और उसे आसानी से एडिट भी कर लेते हैं।
आजकल मूवी स्टार्स से लेकर पॉलिटिशियन तक सभी के अकाउंट्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैं और सभी को अपने अकाउंट्स के लिए अच्छे वीडियो एडिटर की आवश्यकता होती है। अगर आप की सोच भी क्रिएटिव है और आपकी रुचि वीडियो एडिटिंग में है तो आज ही जानें वीडियो एडिटिंग फील्ड में आप अपना करियर कैसे बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- डेटा साइंस में बनाए बेहतरीन करियर, 10-12 लाख तक मिलेगा सैलरी पैकेज
वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र-
1. फिल्म एडिटर- फिल्म एडिटर का काम मोशन पिक्चर्स, शॉर्ट मूवी या स्वतंत्र फिल्मों में होता है। फिल्म एडिटर को डायरेक्टर के अनुसार फिल्म को एडिट करना होता है।
2. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग टेक्नीशियन- ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग टेक्नीशियन को टीवी शो और न्यूज रूम में देखी जानें वाली साउंड और विजुअल्स की क्वालिटी चेक करनी होती है।
3. एनिमेटर- एनिमेटर, बहुत सारी पिक्चर्स के जरिए अपनी स्किल की सहायता से एक अच्छी कार्टून कहानी का निर्माण करते हैं।
4. टेलीविजन स्टूडियो एडिटर- टेलीविजन स्टूडियो एडिटर, टीवी चैनलों के साथ काम करते हैं और वे उन्हें टीवी शो के लिए फुटेज इकट्ठा करके देते हैं।
यह भी पढ़ें- Jobs: बिना डिग्री के मिलेंगी ये नौकरियां, बहुत बड़ा होगा सैलरी पैकेज
कोर्स-
वीडियो एडिटर बनने के लिए आप 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं, जिनकी अवधि सामान्य तौर पर 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। इसके अलावा आप वीडियो एडिटिंग में डिग्री या फिर ग्रेजुएशन के बाद भी कोर्स कर सकते हैं।
सैलरी-
वीडियो एडिटर बनकर आप महीने में 20-25 हजार रुपये से लेकर लाखों तक कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा, आपके वेतन में भी इजाफा होगा। साथ ही साथ आपकी सैलरी आपकी स्किल्स पर भी निर्भर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।