Hindi Newsकरियर न्यूज़परीक्षाMain exam of Veer Bahadur Singh Purvanchal University postponed till 14 April

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 14 अप्रैल तक स्थगित

उत्तर प्रदेश के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक की ०3 से 14 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति प्रो० राजाराम यादव ने प्रदेश सरकार के निदेर्शानुसार...

Anuradha Pandey एजेंसी, जौनपुरMon, 30 March 2020 11:17 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक की ०3 से 14 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति प्रो० राजाराम यादव ने प्रदेश सरकार के निदेर्शानुसार फैसला लिया है। जिसका आदेश सभी कालेजों को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने बताया कि दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षण संस्थाएं बन्द कर दी है। इसके अलावा 3 से 14 अप्रैल के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसके पूर्व 18 मार्च से 2 अप्रैल के बीच की परीक्षाए ही स्थगित की गई थी। जिसके अनुपालन में कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने औपचारिक वातार् कर स्नातक-परास्नातक के मुख्य परीक्षाएं 3 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी करते हुए सभी कालेजों के परीक्षा प्राचार्य, प्रबंधक, केंद्राध्यक्ष, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, उड़ाका दल को सूचित कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो चुकी थी। जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, हड़िया प्रयागराज को मिलाकर 698 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूजी पीजी में कुल 4 लाख 76 हजार छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें