Hindi Newsकरियर न्यूज़परीक्षाHSSC CET Haryana CET Mains Exam Postponed Revised Date Soon

HSSC CET : हरियाणा सीईटी परीक्षा स्थगित, कोर्ट ने लगाई रोक, 70 हजार अभ्यर्थी परेशान

हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 अगस्त को शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट ने परीक्षा रोक लगा दी है, जिसके चलते अभ्यार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Aug 2023 02:29 PM
share Share
Follow Us on

HSSC CET :हरियाणा सीईटी की मुख्य परीक्षा कोर्ट द्वारा स्थगित कर दी गई है।  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 5 अगस्त को होने वाली दूसरी पाली की सीईटी परीक्षा स्थगित कर दी है।  4 अगस्त को देर रात परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है, जब परीक्षा के लिए बस कुछ ही घंटे बचे थे। दरअसल, हरियाणा में विभिन्न पदों के लिए शनिवार और रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीईटी) आयोजित किया गया था।  पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सिंगल बेंच ने परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दिया था और सरकार सिंगल बेंच के आदेश को डबल बेंच में चुनौती देने का इंतजार करती रही। ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा 5 अगस्त यानी आज होनी थी जबकि ग्रुप नंबर 57 की परीक्षा 6 अगस्त को होनी थी। इसमें 5 अगस्त की परीक्षा ही टाली गई है। बताया जा रहा है कि 6 अगस्त की परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक हो सकती है।

 हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा को स्थगित करने और सीईटी परीक्षा की एक नई मैरिट लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है। सिंगल बेंच के अनुसार, एचएसएससी(सीईटी ) परीक्षा से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया हो, इसके बाद मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। कोर्ट की डबल बेंच भी ने आज इस मामले की सुनवाई की है। इसमें परीक्षा टाली गई है और विवाद सुलझने के बाद जल्द ही परीक्षा की नई तरीखों की घोषणा की जाएगी।

एचएसएससी ने अपने ऑफिशियल साइट पर एक सूचना जारी किया है जिसमें ग्रुप नंबर 56 की होने वाली 5 अगस्त की परीक्षा को रद्द करने और नए आदेशों तक इंतजार करने की सूचना दी गई है। इसके बाद एक दूसरी सूची भी जारी हुई है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि 5 अगस्त को स्थगित होने वाली परीक्षाओं का आयोजन 7 अगस्त को होगा।

 एचएसएसी प्री एग्जाम में 60 हजार से अधिक उत्तीर्ण अभ्यर्थी सीईटी की मुख्य परीक्षा में शामिल होने आए थे। राज्य में 38000 ग्रुप-सी पदों के लिए सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें