Hindi Newsकरियर न्यूज़परीक्षाBRABU : Exam form to be filled from next week

बीआरएबीयू : अगले सप्ताह से भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा के लिए तैयारी तेज हो गई है। परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के संपन्न होने का इंतजार कर रहा था। विवि...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Wed, 23 Sep 2020 06:49 PM
share Share
Follow Us on

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा के लिए तैयारी तेज हो गई है। परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के संपन्न होने का इंतजार कर रहा था। विवि के कई अधिकारी इस परीक्षा की तैयारी में थे। बीएड परीक्षा खत्म होने के बाद अब स्नातक की परीक्षा का फॉर्म भराने से लेकर कार्यक्रम तक तय करने में परीक्षा विभाग जुट गया है। इस सप्ताह के खत्म होने के साथ ही पार्ट-थ्री का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भराना शुरू हो जाएगा। परीक्षा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो सकती है।
परीक्षा के पूरे कार्यक्रम को लेकर विवि छात्रों का फॉर्म भराने का इंतजार कर रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यह पता करना जरूरी है कि आखिर कितने छात्र परीक्षा देंगे। अगले सप्ताह से परीक्षा फॉर्म भराना शुरू होगा। इसके बाद छात्रों की रिपोर्ट सामने आएगी कि किस विषय में कितने छात्र होंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर परीक्षाओं के विषयों के ग्रुप को बांटा जाएगा। परीक्षा हॉल में छात्रों के बीच कम से कम एक गज की दूरी बनाना आवश्यक है। ऐसे में अधिक छात्र वाले विषयों का ग्रुप अकेले होगा। पार्ट-थ्री परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद पार्ट-वन व टू की परीक्षा होगी। सभी परीक्षाओं को लेकर इस साल के अंत तक रिजल्ट भी जारी होना है। इधर, विवि में नये सर्वर की खरीद को लेकर भी काम शुरू हो गया है। नये सर्वर पर ही परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें