Hindi Newsकरियर न्यूज़एजुकेशनUGC releases new academic calendar : graduation and PG admission till October classes from November

यूजीसी ने जारी किया नया एकेडमिक कैलेंडर : अक्टूबर तक स्नातक व पीजी में एडमिशन, नवंबर से कक्षाएं

स्नातक व पीजी में एडमिशन 35 दिनों में पूरा कर लेना है। 36वें दिन से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सहित तमाम विश्वविद्यालयों के लिए नया एकेडमिक...

Abhishek Kumar मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता, Fri, 25 Sep 2020 06:21 PM
share Share
Follow Us on

स्नातक व पीजी में एडमिशन 35 दिनों में पूरा कर लेना है। 36वें दिन से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सहित तमाम विश्वविद्यालयों के लिए नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। एडमिशन से लेकर परीक्षा तक के लिए यूजीसी ने समय सीमा तय कर दी है।
यूजीसी की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, 31 अक्टूबर तक स्नातक व पीजी में एडमिशन पूरा करते हुए एक नवंबर से कक्षाएं शुरू करनी हैं। वार्षिक व सेमेस्टर सभी तरह की पैर्टन वाले कोर्सों के लिए कैलेंडर जारी हुआ है। साथ ही परीक्षाओं की तिथि भी जारी की गई है। चार महीने में कोर्स पूरा कराना है। हालांकि, कोविड-19 को लेकर बनाए गए तमाम प्रोटोकॉल का पालन करना है। यूजीसी के अनुसार एक नवंबर से कक्षा चलने के बाद एक मार्च से सात मार्च 2021 तक प्रीपेट्री ब्रेक मिलेगा। इसके बाद 8 मार्च से 26 मार्च तक परीक्षा लेनी हैं। अगली कक्षा पांच अप्रैल से शुरू होगी। 1 अगस्त से 8 मार्च तक प्रीपेट्री ब्रेक मिलेगा। इसकी परीक्षाएं 9 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेंगी।

अगला शैक्षणिक सत्र 30 अगस्त से
यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के अगले सत्र की शुरुआत की तिथि भी जारी कर दी है। 2021-22 का सत्र 30 अगस्त 2021 से शुरू कर देना है।

बीआरए बिहार विवि की स्थिति
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। फर्स्ट मेरिट के अनुसार एडमिशन पूरा हो गया है। अब सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी होनी है। 15 अक्टूबर तक पीजी में एडमिशन पूरा होने की संभावना है। वहीं स्नातक में कुछ समय लग सकता है। स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों के आवेदन आ चुके हैं। एक अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं पूरा अक्टूबर एडमिशन में जा सकता है। सीटें बचने पर स्नातक में तीन बार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें