Hindi Newsकरियर न्यूज़एजुकेशन309 crores of PMS will be released soon: Punjab Social Welfare Minister

पीएमएस के 309 करोड़ रुपए जल्दी जारी किए जाएंगे: पंजाब समाज कल्याण मंत्री

पंजाब के समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि राज्य को केंद्र सरकार से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (पीएमएस) के लिए वर्ष 2016-17 के 309 करोड़ रुपये मिल गए हैं और जल्द ही इसे कॉलेजों में वितरित...

Anuradha Pandey एजेंसी, अमृतसर Thu, 14 May 2020 04:55 PM
share Share

पंजाब के समाज कल्याण मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि राज्य को केंद्र सरकार से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (पीएमएस) के लिए वर्ष 2016-17 के 309 करोड़ रुपये मिल गए हैं और जल्द ही इसे कॉलेजों में वितरित किया जाएगा।
पंजाब के 1600 से अधिक अनएडिड कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करने वाली ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) के एक प्रतिनिधिमंडल ने धर्मसोत से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति फंड के 309 करोड़ रुपये तत्काल जारी करने का आग्रह किया है।

जैक अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड कॉलेजिस एसोसिएशन के निदेशक (पुक्का) डॉ अंशु कटारिया, जैक और ईटीटी फेडरेशन के निदेशक निर्मल सिंह, पुक्का के पदाधिकारी अश्वनी गर्ग, श्री अशोक गर्ग, गुरकीरत सिंह आदि ने इस बैठक में भाग लिया। समाज कल्याण मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया है कि राज्य को केंद्र सरकार से 2016-17 के 309 करोड़ रूपये मिल गए हैं और जल्द ही इसे कॉलेजों में वितरित किया जाएगा। आपको बता दें  कि कुल 1850 करोड़ रुपये में से केंद्र ने पीएमएस के तहत हाल ही में पंजाब के 309 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें