Hindi Newsकरियर न्यूज़एजुकेशनNEET PG Result 2024: Scorecards for AIQ seats expected today at natboard edu in overall rank

NEET PG Result 2024: 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए नीट पीजी स्कोर कार्ड आज, मिलेगी ओवरऑल रैंक

  • NEET PG Result 2024: एनबीईएमएस आज 10 सितंबर को ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए नीट पीजी 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर सकता है। अभ्यर्थी natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर नीट पीजी एआईक्यू स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 10:09 AM
share Share
Follow Us on

NEET PG Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( एनबीईएमएस ) आज 10 सितंबर को ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए नीट पीजी 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर सकता है। अभ्यर्थी natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर नीट पीजी एआईक्यू स्कोरकार्ड देख सकेंगे। नीट पीजी रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया गया था। इसके बाद 4 सितंबर को बोर्ड ने ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए एक अलग मेरिट लिस्ट जारी की थी। इसमें एनबीईएमस ने बताया था कि ऑल इंडिया कोटा नीट पीजी काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 10 सितंबर को या उसके बाद जारी किए जाएंगे।

नोटिस में कहा गया था, 'ऑल इंडिया कोटा की 50 प्रतिशत सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों के ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा स्कोरकार्ड को नीट पीजी वेबसाइट nbe.edu.in से 10 सितंबर 2024 को या उसके बाद देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। स्कोरकार्ड की कॉपी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं भेजी जाएगी। अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पूरी तरह से प्रोविजनल है, यह इंफोर्मेशन बुलेटिन में दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करने और जहां भी आवश्यक हो, उनके फेस आईडी के वेरिफिकेशन के अधीन है।" नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी।

नीट पीजी एआईक्यू स्कोर कार्ड में दो अहम जानकारियां होंगी -

- एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी, डायरेक्ट 6-वर्षीय डीआरएनबी प्रोग्राम और एनबीईएमएस डिप्लोमा कोर्स के लिए एआईक्यू एनईईटी पीजी काउंसलिंग में पात्रता को लेकर उम्मीदवार की ओवरऑल रैंक।

- ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए कैटेगरी वाइज रैंक (ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें