Hindi Newsकरियर न्यूज़एजुकेशनGood news for NEET PG students DNB diploma and degree courses will start in these hospitals too

NEET PG छात्रों के लिए अच्छी खबर, इन अस्पतालों में भी शुरू होंगे DNB डिप्लोमा और डिग्री कोर्स

  • बिहार के जिला अस्पतालों, सरकारी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डीएनबी (डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड) के डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू होंगे। राज्य डीएनबी संचालन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 08:49 AM
share Share

बिहार के जिला अस्पतालों, सरकारी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डीएनबी (डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड) के डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू होंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा की अध्यक्षता में राज्य डीएनबी संचालन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएनबी निगरानी समिति गठन का प्रस्ताव भी पारित किया किया गया। डीएनबी की मान्यता के लिए अधिक से अधिक अस्पतालों को आवेदन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात हुई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग में डीएनबी सेल गठित करने का प्रस्ताव रखा गया।

राज्य में डीएनबी कार्यक्रम बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए अधिकारियों को अध्ययन के लिए दूसरे राज्यों का भ्रमण कराने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही राज्य में अधिक से अधिक अस्पतालों में डीएनबी कोर्स संचालन पर फोकस करने लिए कहा गया। नीट पीजी के रिजल्ट के आधार पर डीएनबी के डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में नामांकन होता है। बैठक में उप निदेशक प्रशिक्षण जयति श्रीवास्तव, राज्य सलाहकार प्रभाकर सिन्हा आदि मौजूद थे।

देश के 170 शहरों में रविवार को आयोजित हुई नीट पीजी परीक्षा

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित हो रहे पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी 2024 का आयोजन रविवार, 11 अगस्त को किया गया। बोर्ड द्वारा इस पंजीकृत दो लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए देश भर के 170 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें