Education Loan: पढ़ाई के लिए अब आसानी से मिलेगा एजुकेशन लोन, ऐसे करना होगा अप्लाई?
- PM vidyalaxami scheme: अगर आप भी हायर एजुकेशन प्राप्त करने का सोच रहे हैं और उसका खर्चा लाखों में है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारत सरकार हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं को पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत लोन दे रही है।
PM vidyalaxami yojna: अगर आप भी हायर एजुकेशन प्राप्त करने का सोच रहे हैं और उसका खर्चा लाखों में है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। भारत सरकार हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं को पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत लोन दे रही है।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य अच्छे और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए सरकार एजुकेशन लोन पर सब्सिडी भी देगी।
‘पीएम-विद्यालक्ष्मी’ पोर्टल पर करें अप्लाई-
स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए ‘पीएम-विद्यालक्ष्मी’ ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। इस योजना के अंतर्गत बड़े बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों को भी रखा गया है। अब युवा आसानी से एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आज के समय में हायर एजुकेशन प्राप्त करना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। मध्य और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए हायर एजुकेशन की फीस भरना बहुत मुश्किल होता है। इसी कारण बहुत सारे युवाओं के हायर एजुकेशन प्राप्त करने के सपना अधूरा रह जाता है। आर्थिक कारण, बहुत सारे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट बन जाता है।
10 लाख तक का लोन मिलेगा-
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। छात्रों को क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (QHEI) में एडमिशन लेने पर उनकी ट्यूशन फीस और अन्य खर्च के लिए फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशंस और बैंकों से बिना किसी गारंटी के आसानी से लोन मिल जाएगा।
हर साल 22 लाख छात्रों को मिलेगा लोन-
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर वर्ष 22 लाख से अधिक छात्रों को लोन दिया जाएगा। अगर कोई छात्र 7.5 लाख रुपये तक का लोन लेता है तो सरकार की तरफ से 75 फीसदी क्रेडिट गारंटी भी दी जाएगी। इसके अलावा, 8 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के छात्र 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।