Hindi Newsकरियर न्यूज़Eastern Railway to recruit for Group C & D posts, apply at rrcrecruitcoin check direct link

ईस्टर्न रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती, 14 दिसंबर तक करें आवेदन

  • ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी/ईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org और rrcrecruit.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 09:49 AM
share Share

ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी/ईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org और rrcrecruit.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ईस्टर्न रेलवे में 60 पदों को भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 नवंबर, 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2024 है। यह भर्ती खेल कोटा के तहत की जाएगी।

पदों का विवरण:

ग्रुप 'सी', लेवल-4/लेवल-5: 5 पद

ग्रुप 'सी' लेवल-2/लेवल-3: 16 पद

ग्रुप 'डी' लेवल-1(7वीं सीपीसी): 39 पद

शैक्षणिक योग्यता

लेवल 4 या लेवल 5: सरकार से किसी भी विषय में स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से होनी चाहिए। ।

लेवल 2 या लेवल 3: कक्षा 12वीं (10+2 चरण) या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड / परिषद / संस्थान आदि या मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन और पाठ्यक्रम पूरा किया गया एक्ट अप्रेंटिसशिप या सरकार से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण। मान्यता प्राप्त बोर्ड / परिषद / संस्थान आदि।

लेवल 1: 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण या आईटीआई उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा या एनसीवीटी द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी)।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना की तिथि 01.01.2025 के अनुसार होगी।

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया में 50 अंकों के मानदंडों के अनुसार मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि का मूल्यांकन होगा। इसमें स्पोर्ट्स स्किल, फीजिकल फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच के ओवरव्यू के लिए 40 नंबर और शैक्षिक योग्यता के लिए 10 नंबर शामिल है।

भर्ती प्रक्रिया के लिए ई-कॉल लेटर आरआरसी/ईआर की वेबसाइट पर ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

आवेदन शुल्क-

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें