Hindi Newsकरियर न्यूज़Eastern Railway recruitment for 3115 Apprentice posts registration begins on September 24

ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती, 24 सितंबर से करें अप्लाई

  • ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024: ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rrcer.com पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ईस्टर्न रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में 3115 पदों को भरा जाएगा।

पदों की संख्या-

हावड़ा डिवीजन-659 पद

लिलुआ वर्कशॉप-612 पद

सियालदह डिवीजन-440 पद

कांचरापाड़ा वर्कशॉप-187 पद

मालदा डिवीजन-138 पद

आसनसोल वर्कशॉप-412 पद

जमालपुर वर्कशॉप -667 पद

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। 

आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा जो उल्लेखित योग्यता और आईटीआई में औसत अंकों के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार पूर्वी रेलवे, रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन-

आधिकारिक वेबसाइट- rrcer.com पर जाएं।

आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

डिटेल्स भरें।

अपनी ओरीजनल डिटेल्स भरें।

अब अपनी यूनिट वरीयता चुनें।

स्कैन किए गए फोटोग्राफ, सिग्नेचर और भर्ती से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

आवेदन फीस का भुगतान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें