DU Vacancy : डीयू के दो कॉलेजों में जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती
- दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और राजधानी कॉलेज में कई पदों पर भर्ती निकली है। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों पर भर्ती निकली है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज में जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्तियों में 9 पद अनारक्षित हैं जबकि 4 एससी, 2 एसटी, 8 ओबीसी और 3 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार ucms.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2024 है।
योग्यता - 12वीं पास। 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग।
अधिकतम आयु सीमा - 27 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा व टाइपिंग का स्किल टेस्ट। लिखित परीक्षा में पहला पेपर एमसीक्यू टाइप का होगा जिसमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथमेटिकल एबिलिटी, लेंग्वेज इंग्लिश या हिंदी के 200 अंकों के 200 प्रश्न आएंगे। यह पेपर 3 घंटे का होगा। लिखित परीक्षा का दूसरा पेपर निबंध, कॉम्प्रीहेंशन, व लेटर राइटिंग का होगा। यह 100 का होगा और एक घंटे का होगा। इसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा जो ऑन स्पॉट होगा। स्किल टेस्ट महज क्वालिफाइंग होगा। मेरिट पेपर 1 और पेपर 2 के प्राप्तांक से बनेगी।
वेतनमान - लेवल – 02 (19900- 63200 रुपये)
आवेदन फीस
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं।
राजधानी कॉलेज में भर्ती
उपरोक्त भर्ती के अलावा डीयू के राजधानी कॉलेज में नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली हुई है। ये भर्ती एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर से लेकर असिस्टेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट समेत कई तरह के पदों पर होगी। उम्मीदवार वेबसाइट rajdhanicollege.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 01
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट 01
सीनियर असिस्टेंट 01
असिस्टेंट 02
जूनियर असिस्टेंट 03
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) 02
लैबोरेट्री असिस्टेंट (केमिस्ट्री) 01
लैबोरेट्री असिस्टेंट (फिजिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स) 02
लैबोरेट्री अटेंडेंट (केमिस्ट्री) 08
लैबोरेट्री अटेंडेंट (कंप्यूटर) 01
लैबोरेट्री अटेंडेट (फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) 08
लाइब्रेरी अटेंडेंट 03
इस भर्ती के लिए 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।