DU UG CSAS 2024: काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स
- DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू यूजी CSAS 2024 तीसरे फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिट ने डीयू यूजी सीएसएएस 2024 तीसरे फेज के लिए शेड्यूल को रिलीज कर दिया है। आप तीसरे फेज का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार अपडेट विंडों 31 अगस्त, 2024 से 1 सितंबर तक खुली है। अगर आप ने अभी तक तीसरे फेज के अपडेट नहीं किया है तो अभी कीजिए। अपग्रेडेड एलोकेशन को 3 सितंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट को 3 से 4 सितंबर, 2024 का समय आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए दिया जाएगा। कैंडिडेट 6 सितंबर शाम 4.59 तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकते हैं।
कैंडिडेट 7 सितंबर से 9 सितंबर तक बीच में एंट्री ऑप्शन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पहले चरण के लिए आवेदन नहीं कर पाए और दूसरे चरण को पूरा नहीं कर सके और वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक हैं तो उन्हें मिड एंट्री के लिए 1000 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी।
आपको बता दें कि ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, तीसरे राउंड का सीट एलोकेशन रिजल्ट 11 सितंबर, 2024 को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट को सीट एक्सेप्ट करने के लिए 11 सितंबर से 13 सितंबर का समय दिया जाएगा। कैंडिडेट 15 सितंबर शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकते हैं।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।