DU NCWEB Admission 2024: स्पेशल कटऑफ लिस्ट जारी, ncweb.du.ac.in पर करें चेक
- DU NCWEB Special Cutoff: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने NCWEB में एडमिशन लेने के लिए स्पेशल कटऑफ लिस्ट को जारी कर दिया है। कटऑफ चेक करने के लिए आपको ncweb.du.ac.in पर जाना होगा।
NCWEB ADMISSION 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की स्पेशल कटऑफ रिलीज कर दी है। एनएसीडब्ल्यूईबी के बीए और बी.कॉम प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाकर कटऑफ लिस्ट को चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत 13 सितंबर, 2024 से होगी।
डीयू NCWEB की कटऑफ को सभी कैटेगरी वाइज जारी किया गया है, जिसमें जनरल, ओबीसी,एससी, एसटी आदि शामिल हैं।
बी.कॉम कटऑफ-
1. मिरांडा हाऊस- 82 प्रतिशत
2. हंसराज कॉलेज- 84 प्रतिशत
3. अदिति महाविद्यालय- 50 प्रतिशत
4. भगिनी निवेदिता कॉलेज- 50 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री+पॉलिटिकल साइंस)-
1. श्री गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स- 64 प्रतिशत
2. लक्ष्मीबाई कॉलेज- 64 प्रतिशत
3. भगिनी निवेदिता कॉलेज- 48 प्रतिशत
4. अदिति महाविद्यालय- 51 प्रतिशत
बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स + पॉलिटिकल साइंस)-
1. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज- 63 प्रतिशत
2. महाराजा अग्रसेन कॉलेज- 62 प्रतिशत
3. अदिति महाविद्यालय- 55 प्रतिशत
4. भगिनी निवेदिता कॉलेज- 52 प्रतिशत
NCWEB स्पेशल कटऑफ लिस्ट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक बीए या बी.कॉम एडमिशन सेशन 2024-25 पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आप पीडीएफ फाइल को ध्यान से चेक कीजिए।
5. इसके बाद आप कटऑफ पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।