Hindi Newsकरियर न्यूज़DU first merit list out Delhi University admission 1st merit list out on du ac in over 97 thousand students gets seat

DU UG Admission 2024: पहली मेरिट लिस्ट du.ac.in पर रिलीज, 97 हजार स्टूडेंट्स को मिली सीट

  • DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने यूजी एडमिशन 2024 CSAS फेज-1 के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। स्टूडेंट्स लिस्ट को du.ac.in चेक कर सकते हैं। फीस भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2024 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 09:14 PM
share Share

DU First List 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने DU UG CSAS 2024 के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी डीयू यूजी एडमिशन फेज-1 के लिए अप्लाई किया है तो आप सीट अलॉटमेंट लिस्ट लो ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने विभिन्न प्रोग्रामों में 97 हजार से ज्यादा छात्रों को सीट आवंटित की है। डीयू में कुल यूजी सीटों की संख्या 71,600 है। हालांकि सीटों को बेहतर ढंग से भरने के लिए कॉलेजों में उपलब्ध सीटों से 36 फीसदी अधिक सीटों पर सीट अलॉटमेंट किया गया है ताकि शैक्षणिक सत्र को 29 अगस्त से शुरू किया जा सके।

कैंडिडेट सी अलॉटमेंट लिस्ट को दूसरी ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर भी जाकर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अलॉट हुई सीट को एक्सेप्ट करने के लिए 116 अगस्त से 18 अगस्त, 2024 का समय दिया गया है। सभी कॉलेज 16 अगस्त से 20 अगस्त, 2024 तक वेरिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन को अप्रूव कर सकते हैं। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स 21 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फीस भर सकते हैं। छात्रों को सीट एक्सेप्ट करने के लिए CSAS(UG)-2024 के डैशबोर्ड पर जाकर लॉग इन करना पड़ेगा। आपको बता दें कि अलॉट हुई सीट को स्टूडेंट्स उस राउंड में ही एक्सेप्ट कर पाएंगे, जिस राउंड में वह सीट स्टूडेंट्स को आवंटित की गयी है। आपको बता दें कि बाद वाले राउंड में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित समय के अंदर आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा।

डीयू सीएसएएस 2024 फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in या फिर admission.uod.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक DU UG CSAS 2024 फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर आप फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

4. अब आप इसे लिस्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

डीयू यूजी एडमिशन फेज-1 में 97,387 सीटों पर सीट अलॉटमेंट किया गया है। सीटों का अलॉटमेंट यूनिक कॉमन रैंक के आधार पर किया गया है। आपको बता दें कि 2,45,287 स्टूडेंट्स ने CSAS फेज-1 के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से CSAS फेज-2 में सिर्फ 1,85,543 ने ही अपनी प्रिफरेंस भरी थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी को कुल 1,72,18,187 प्रिफरेंस मिली थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें