DU admission: DU में सीट आवंटन के 48 घंटे बाद 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया
- DU admission:दिल्ली विश्वविद्यालय में सीट आवंटन के 48 घंटे बाद 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक छात्र 21 अगस्त तक प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में सीट आवंटन के 48 घंटे बाद 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक छात्र 21 अगस्त तक प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे।
डीयू ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातक प्रवेश के लिए शुक्रवार को 97 हजार 387 सीटें आवंटित की थी। इन पर प्रवेश को स्वीकार करने के लिए आवेदनकर्ताओं को रविवार पांच बजे तक का समय दिया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को बताया कि शाम पांच बजे तक कुल 83 हजार 678 छात्रों ने आवंटन को स्वीकार कर लिया है। इनमें से 10 हजार 16 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। साथ ही दो हजार 92 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने दाखिले को फ्रीज करके अपनी सीट सुनिश्चित कर ली है, जबकि पांच हजार 609 छात्रों ने अपग्रेड के विकल्प का चुनाव किया है। डीयू द्वारा जारी सूचना के मुताबिक प्रवेश के लिए आवंटन की दूसरी सूची 21 अगस्त के बाद जारी होगी।
69 कॉलेजों में 71,600 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाना है। इसमें 1,559 प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन छात्रों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। प्रवेश के पहले चरण में कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर दो लाख 45 हजार 287 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से एक लाख 85 हजार 543 छात्रों ने कोर्स और कॉलेज के लिए अपनी प्राथमिकताएं और संयोजन भर कर सीएसएएस के दूसरे चरण को पूरा किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।