DU : यूजी की तरह पीजी में भी सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा लागू करने की तैयारी, सभी 77 कोर्स में होगा शुरू
- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसके बाद साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) का पालन किया जाता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र से सभी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए एक सीट आरक्षित करने की योजना बनाई है जिसके लिए शुक्रवार को होने वाली अकादमिक परिषद की बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। विश्वविद्यालय पहले से ही अंडर ग्रेजुएट लेवल पर सिंगल गर्ल के लिए प्रत्येक कोर्स में एक सीट आरक्षित रखता है, यह नीति 2023-24 प्रवेश सत्र में शुरू की गई है। इस योजना के तहत इस वर्ष 69 कॉलेजों में 764 छात्राओं को प्रवेश दिया गया।
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसके बाद साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) का पालन किया जाता है।
डीयू में 2023-24 के प्रवेश सत्र के दौरान, 90,000 से अधिक छात्रों ने 13,500 स्नातकोत्तर (पीजी) सीटों के लिए आवेदन किया। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो नया कोटा विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाने वाले सभी 77 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों पर लागू होगा।
डीयू विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत भी सीटें आरक्षित करता है, जिनमें खेल, दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), सशस्त्र बल कर्मियों की विधवाएं (सीडब्ल्यू) और अनाथ बच्चे शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस पहल के साथ विश्वविद्यालय सिंगल गर्ल के लिये अपना समर्थन बढ़ाना चाहता है तथा उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।