Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission: delhi university CSAS first seat allotment list today cuet du college cutoff cutoff

DU Admission : डीयू एडमिशन के लिए आज आएगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, शुरू होंगे दाखिले

  • डीयू में स्नातक कोर्सेज की 71 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची 16 अगस्त को शाम पांच बजे जारी की जाएगी। छात्र आवंटन को अपने डैशबोर्ड पर देख सकते हैं। सीट का आवंटन होने पर छात्र को 18 तक उसे स्वीकार करना होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 07:58 AM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार से स्नातक के दाखिले शुरू हो जाएंगे। आज शाम 5 बजे पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। डीयू द्वारा जारी दाखिला तिथि के अनुसार छात्र ऑनलाइन दाखिला ले सकेंगे। डीयू में 71 हजार सीट के लिए लगभग दो लाख छात्रों ने अपनी प्राथमिकताएं भरी हैं, जबकि ढाई लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। डीयू ने 28 मई को पहले चरण की शुरुआत की थी। डीयू ने 69 कॉलेजों में 71 हजार सीटों पर कुल 79 पाठ्यक्रमों में दाखिले की घोषणा की थी। इन कॉलेजों में बीए प्रोग्राम में 183 विषयों के संयोजन उपलब्ध हैं। डीयू में आवेदन करने वाले छात्रों में सबसे अधिक बीकॉम के लिए छात्रों ने आवेदन किया है। छात्रों को हर जानकारी डीयू की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उनके डैशबोर्ड पर मिल रही है। अनुमानित रैंक जारी होने के कारण छात्रों को विषयों में अपनी स्थिति का अनुमान आसान हो गया है।

हालांकि, डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों को यह ध्यान देने की जरूरत है कि अनुमानित रैंक में पीछे रहने के बाद भी बच्चों को उनके मनचाहे विषय में दाखिला मिलने की संभावना रहती है क्योंकि ऐसे कई छात्र होते हैं जो किसी और विषय का कॉलेज में दाखिला लेते हैं।

ई-मेल की सुविधा डीयू की दाखिला शाखा ने छात्रों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क, चैट-बॉट और ई-मेल सुविधा दी है, जिससे छात्रों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। डीयू ने विभिन्न कॉलेजों में भी हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

फीस भुगतान 21 तक

- पहला कॉमन सीट एलोकेशन के तहत दाखिले 16 अगस्त शाम 5 बजे से शुरू होंगे

- सीट स्वीकार करने और उसका सत्यापन 16 से 20 अगस्त के बीच होगा

- पहली काउंसलिंग के तहत फीस भुगतान 21 अगस्त 2024 तक किया जा सकेगा।

- 22 अगस्त को खाली सीटों का ब्योरा डीयू जारी करेगा

दूसरा चरण 25 अगस्त से

- 25 अगस्त शाम पांच बजे से 27 अगस्त शाम पांच बजे तक दूसरे चरण के दाखिले होंगे

- 25 से 29 अगस्त तक कॉलेज प्रमाणपत्रों का सत्यापन करेंगे।

- 30 अगस्त तक अभ्यर्थी दूसरे चरण के दाखिले के तहत फीस जमा कर सकते हैं

हेल्प डेस्क

दाखिला संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट पर admission.uod.ac.in और

admission.uod.ac.in की मदद ले सकते हैं। यूट्यूब लिंक www.youtube.com/@UnivofDelhi जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें