Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2024 CSAS Round 2 Seat Allotment Result Released 24000 Seat Alloted

DU Admission 2024 CSAS Round 2: डीयू के दूसरे चरण में 24 हजार सीटें आवंटित

  • DU Admission 2024 CSAS Round 2 Seat Allotment :दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश के दूसरे चरण में 24 हजार से ज्यादा सीटें आवंटित की है। दाखिले के लिए चयनित छात्रों को मंगलवार शाम पांच बजे से पहले इसे स्वीकार करना होगा।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 11:57 AM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश के दूसरे चरण में 24 हजार से ज्यादा सीटें आवंटित की है। दाखिले के लिए चयनित छात्रों को मंगलवार शाम पांच बजे से पहले इसे स्वीकार करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक शैक्षिक सत्र को समय से शुरू करने के लिए अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया गया है।

डीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्नातक प्रवेश के लिए हाल ही में पहले चरण की सीटें आवंटित की गई थीं। पहले चरण के समाप्त होने के बाद रविवार को डीयू प्रशासन की ओर से दूसरे चरण के लिए आवंटन जारी किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक कुल 71 हजार 600 सीटों पर दाखिला लिया जाना है। पहले चरण में 65 हजार 775 सीटों पर दाखिला हो चुका है। इसमें से 43 हजार 67 छात्रों ने अपग्रेड का विकल्प चुना है। इनमें से 20 हजार 829 छात्रों ने विकल्प चुनकर अपनी सीट सुनिश्चित कर ली है। डीयू प्रशासन ने रविवार को जारी सूची में 24 हजार 894 सीटें आवंटित की हैं। डीयू प्रशासन ने बताया कि दूसरे चरण में अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया गया है ताकि शैक्षिक सत्र को 29 अगस्त से शुरू कराया जा सके। दिल्ली विश्वविद्यालय की नीति के मुताबिक पहले चरण में अवैध सर्टिफिकेट या कागजात के कारण जिन छात्रों के आवेदन खारिज कर दिए गए थे, उन्हें दूसरे चरण में यूआर श्रेणी के तहत उनकी मेरिट, पसंद और सीटों की उपलब्धता के आधार पर मौका दिया जाएगा।

एयूडी में 917 सीटों पर दाखिले शुरू डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से 18 स्नातक कार्यक्रमों के लिए पहली आवंटन सूची जारी होने के बाद रविवार से ऑनलाइन दाखिला शुरू हो गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में 887 स्नातक सीटें उपलब्ध हैं। इनमें 917 का आवंटन हो चुका है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 33,000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 28 अगस्त तक फीस का भुगतान करके अपना प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय 29 अगस्त को दूसरी आवंटन सूची जारी करेगा।

विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि प्रवेश सत्र 10 सितंबर से शुरू होगा। इस बारे में छात्र अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट एयूडी की वेबसाइट https//aud.delhi.gov.in/ पर ले सकते हैं।

30 तक फीस जमा करनी होगी

डीयू प्रशासन ने बताया कि जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 27 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक इसे स्वीकार करना होगा। शुक्रवार 30 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक उन्हें शुल्क जमा करना होगा। केवल शुल्क जमा कर चुके छात्र ही आगे के दौर में अपग्रेड के विकल्प को चुन सकेंगे।

डीयू प्रशासन के मुताबिक अलग-अलग कोटे के तहत प्रवेश के लिए आवंटन की सूची अलग से जारी की जाएगी। डीयू के मुताबिक परफॉर्मेंस आधारित प्रोग्राम और सुपरन्यूमेररी कोटा सीडब्ल्यू, ईसीए, खेल और वार्ड के आवंटन तीसरे दौर में घोषित किए जाएंगे। तीसरे दौर के इस चरण को जल्द ही जारी किया जाएगा। इस संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए आवेदकों को डीयू की वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें