Hindi Newsकरियर न्यूज़DRDO Recruitment of Research Associate and Junior Research Fellow from interview

DRDO में रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो की भर्ती, इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

DRDO Recruitment रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी,इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 09:44 AM
share Share

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी,इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। ये भर्ती रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि वॉक-इन-इंटरव्यू 14 और 15 अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे।

इस विज्ञापन को अच्छे से पढ़ सकते हैं। आपको बता दें कि अलग-अलग पदों के अलग योग्यताएं हैं। इसके अलावा विज्ञापन में बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और जो डॉक्यूमेंट्स बताए गए हैं, उन्हें इंटरव्यू के समय लेकर आना होगा। इंटरव्यू के समय अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं। तारीख समय और जगह और योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए यहां आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ें-नोटिफिकेशन

पदों के नाम और पदों की संख्या-7
रिसर्च एसोसिएट (केमेस्ट्री) : 02

जूनियर रिसर्च फेलो (केमेस्ट्री) : 03

जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : 01

जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) : 01


क्वालिफिकेशन 

रिसर्च एसोसिएट केमेस्ट्री के पदों के लिए उम्मीदवारों केमेस्ट्री में पीएचडी होना चाहिए। जूनियर रिसर्च फेलो (केमेस्ट्री ) के पदों के लिए उम्मीदवार नेट, गेट क्वालिफिकेशन के साथ एमएससी केमेस्ट्री के साथ होना चाहिए। जूनियर रिसर्च फेलो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदो के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक की डिग्री, नेट, गेट क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) के लिए बायो-केमिकल में बीई, बीटेक की डिग्री, नेट, गेट क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

इन पदों के आयुसीमा भी अलग-अलग है। रिसर्च एसोसिएट के लिए अधिकतम 35 साल, जूनियर रिसर्च फेलो के लिए अधिकतम 28 साल और जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 28 साल और जूनियर रिसर्च फेलो (बायो-केमिकल इंजीनियरिंग/बायो टेक) के लिए अधिकतम 28 साल रखी गई है।

इंटरव्यू दिल्ली में होंगे और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को Centre for Fire, Explosive & Environment Safety, Brig. S. K. Mazumdar Marg, Timarpur, Delhi-110054 में सुबह 0900 बजे रिपोर्ट करना होगा। इंटरव्यू के समय अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर आएं। तारीख समय और जगह और योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए यहां आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ें-नोटिफिकेशन

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें