Hindi Newsकरियर न्यूज़DMRC Recruitment 2024 for engineering professional salary upto more than 70 thousand rupees

DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, 72,600 रुपये तक है सैलरी

  • DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी निकाली है। इसलिए अगर आप के पास भी इंजीनियरिंग की डिग्री है तो इस नौकरी के बारे में जरूर पढ़िए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 07:16 PM
share Share

Delhi metro vacancy 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी निकाली है। इसलिए अगर आप के पास भी इंजीनियरिंग की डिग्री है तो इस नौकरी के बारे में जरूर पढ़िए। डीएमआरसी ने सुपरवाइजर (S&T), जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9 पदों पर भर्ती होगी। आपको यह नौकरी बिना किसी परीक्षा के मिलेगी, उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्निकेशन इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्निकेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय रेगुलर डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

2. कैंडिडेट के कम से कम 60 प्रतिशत अंक या उसके बराबर सीजीपीए (CGPA) होना चाहिए।

3. उम्मीदवारों की उम्र 55-62 साल के बीच में होनी चाहिए।

4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

सैलरी-

इन पदों पर उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये से लेकर 72,600 रुपये तक सैलरी हर महीने मिला करेगी। हर एक पद की सैलरी अलग-अलग है।

सिलेक्शन इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन

असिस्टेंट मैनेजमेंट भर्ती नोटिफिकेशन

डिप्टी जनरल भर्ती नोटिफिकेशन

सुपरवाइजर भर्ती नोटिफिकेशन

सिलेक्शन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उनका मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा।

आवेदन कैसे करें-

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और इसके बाद उसे career@dmrc.org पर ईमेल करना होगा। इसके अलावा कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पोस्ट द्वारा भी भेज सकते हैं।

पता- एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (HR),DMRC लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें