Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़DMRC Recruitment 2024 delhi metro released notification for engineering post apply by 26 september

दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने का सुनहरा मौका,यहां पढ़ें लास्ट डेट,सेलेक्शन प्रोसेस समेत अन्य डिटेल्स

  • DMRC Recruitment 2024 : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 12:31 PM
share Share

DMRC Recruitment 2024 : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और जारी किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थियों को 26 सितंबर तक जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना एप्लीकेशन फॉर्म  स्पीड पोस्ट या ईमेल के जरिए सबमिट करना होगा। डीएमआरसी इस रिक्रूटमेंट के जरिए सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 1-1 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। इसके अलावा पदों की संख्या को बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : दिल्ली मेट्रो में रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यार्थियों के पास किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीई/बीटेक (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयुसीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए 1 सितंबर 2024 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। वहीं पोस्ट-रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर कैंडिडेट्स की आयु 55 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस : पोस्ट-रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर चयन के लिए कैंडिडेट्स का पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस एग्जाम लिया जाएगा। वहीं,डेपुटेशन बेसिस पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सिर्फ पर्सनल इंटरव्यू होगा।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेंट्स की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद अक्टूबर महीने के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में इंटरव्यू लिया जाएगा।

उम्मीदवार rectt.bbsr@dmrc.org की ईमेल आईडी पर अपने एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी मेल कर सकते हैं। वहीं, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(एचआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन,फायर ब्रिगेड लेन,बाराखंबा रोड,नई दिल्ली 110001 एड्रेस पर स्पीड पोस्ट भी कर सकते हैं।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक,नवंबर माह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार सैलरी, वैकेंसी डिटेल्स समेत अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें