Hindi Newsकरियर न्यूज़district allotment to bpsc teacahers selected in third phase will starts from January 21

BPSC Teacher: तीसरे चरण में चयनित BPSC शिक्षकों की काउंसलिंग 21 जनवरी से होगी शुरू

  • BPSC Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में चयनित 65 हजार से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 21 से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Teacher District Allotment: बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में चयनित 65 हजार से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 21 से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी। पूर्व में यह काउंसिलिंग नौ से 16 जनवरी 2025 तक होनी थी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी जिलों का निर्देश भेजा है।

तीसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन 21 जनवरी 2025 से किया जाएगा। पहले शिक्षकों की काउंसलिंग का समयावधि 9 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक थी। बीपीएससी द्वारा शिक्षकों को काउंसलिंग प्रक्रिया में जिला आवंटित किया जाएगा।

आपको बता दें कि तीसरे चरण में कुल 67 हजार 110 शिक्षकों का चयन किया गया है। रिजल्ट प्रकाशन के समय चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को जिला आवंटित नहीं हुआ है। जबकि, पहले और दूसरे चरण की नियुक्ति में चयनित शिक्षकों को जिला आवंटन भी हुआ था। विशिष्ट शिक्षकों की तर्ज पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करने वाले पुस्तकालयाध्यक्षों औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

बीपीएससी द्वारा ही शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाएगा। सभी जिलों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसी के अनुसार, बीपीएससी द्वारा आवंटित जिले में ही शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। पहले और दूसरे चरण से अलग, तीसरे चरण में शिक्षकों को रिजल्ट जारी होने के समय जिला आवंटित नहीं किया गया था।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें