Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi University spot round 1 schedule out on admissionuodacin du admission 2024

DU Spot Round Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पॉट राउंड 1 शेड्यूल जारी, जानें डिटेल्स

  • DU Spot Round Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2024 स्पॉट राउंड 1 शेड्यूल जारी किया गया है। स्पॉट राउंड एप्लीकेशन फॉर्म admission.uod.ac.in पर जाकर भरना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 09:02 PM
share Share

DU spot round admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन 2024-25 के लिए स्पॉट राउंड 1 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी किया है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, अंडरग्रेजुएट एडमिशन 2024-25 स्पॉट राउंड 1 के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया 18 सितंबर सुबह 10 बजे शुरू होगी। और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।

स्पॉट राउंड 1 डीयू यूजी एडमिशन 2024-25 के रिजल्ट को 21 सितंबर, 2024 को दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाएगा जिन भी कैंडिडेट ने कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) यूजी 2024 के लिए अप्लाई किया है, पर उन्हें 17 सितंबर शाम 5 बजे तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला है वे स्टूडेंट्स स्पॉट राउंड 1 में भाग ले सकते हैं। स्पॉट राउंड में भाग लेने के इच्छुक कैंडिडेट को डैशबोर्ड में स्पॉट राउंड में भाग लेने का विकल्प चुनना होगा।

आपको बता दें कि अगर कैंडिडेट को स्पॉट राउंड 1 में सीट आवंटित की जाती है तो उनके पास 22 सितंबर रात 11:59 बजे तक का समय सीट स्वीकार करने के लिए है। उम्मीदवार 24 सितंबर, 2024 शाम 4:59 बजे तक सीट एक्सेप्टेंस फीस को ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पॉट राउंड 1 शेड्यूल ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि कैंडिडेट अपनी कैटेगरी के आधार पर केवल प्रोग्राम-कॉलेज काॅम्बिनेशन को सिलेक्ट कर सकेंगे, जहां सीटें खाली हैं। कैंडिडेट के लिए स्पॉट में आवंटित सीट को स्वीकार करना अनिवार्य है। जो कैंडिडेट ऐसा नहीं करेंगे, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अपनी एलिजिबिल नहीं होंगे और उन्हें CSAS यूजी-2024 एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा कैंडिडेट को यह जानकारी दे दें कि स्पॉट राउंड प्रक्रिया के दौरान सीट विड्रॉ और अपग्रेड करने का विकल्प नहीं होगा। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि एक विशेष स्पॉट राउंड में आवंटित सीट फाइनल होगी और बाद के किसी भी स्पॉट प्रवेश राउंड में इसे अपग्रेड नहीं किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें