Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi University earns over Rs 200 crore from student fees in 2023 24, revenue doubles in five years

DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2023-24 में स्टूडेंट्स फीस से कमाए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा, पांच सालों में दोगुना हुआ राजस्व

  • DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का रिवेन्यू (राजस्व) पिछले पांच सालों में स्टूडेंट्स फीस से दोगुने से अधिक हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा इकठ्ठा हुआ है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 04:43 PM
share Share

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) का रिवेन्यू (राजस्व) पिछले पांच सालों में स्टूडेंट्स फीस से दोगुने से अधिक हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा इकठ्ठा हुआ है। यहां तक कि यूजीसी द्वारा दिए गए अनुदान का भी काफी हद तक कम इस्तेमाल हुआ है। फाइनेंस डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी की आंतरिक रिसीट (फंड इनफ्लो), जिसमें मुख्य रूप से छात्रों की फीस को के अलावा कंसल्टेंसी फीस जैसे अन्य चीज़ें भी शामिल हैं, यह 2019-2020 में 100 करोड़ रुपये थे जो 2023-24 में बढ़कर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

2019-20 डीयू को यूजीसी ने लगभग 600 रुपये का डोनेशन दिया था और 2023-24 में दिल्ली यूनिवर्सिटी को यूजीसी से 800 करोड़ रुपये अनुदान (डोनेशन) के रूप में दिए गए हैं। अगर देखा जाए तो 2019-20 से 2023-24 के बीच यूजीसी का डीयू को अनुदान 83 प्रतिशत से घटकर 77 प्रतिशत हो गया है। जिससे यह पता चलता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के संचालन में सार्वजनिक धन की भूमिका कम हो रही है।

आपको बता दें कि डीयू के अधिकारियों ने अभी तक इन आंकड़ों के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। पिछले दो सालों में यह देखा गया है कि यूनिवर्सिटी का कुल रिसीट, कुल व्यय (एक्सपेंडिचर) से ज्यादा है। जिससे यह पता चला है कि कुल रिसीट से धन का कम इस्तेमाल हुआ है।

डीयू ने जुलाई में अपने सभी डिग्री प्रोग्राम की फीस में बढ़ोतरी की थी। जिसमें पीएचडी प्रोग्राम की फीस में 60 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। पिछले साल दिसंबर में डीयू ने अपने वार्षिक फीस में 46 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जो एक साल के अंदर दूसरी वृद्धि है। यही कारण है कि डीयू को फीस से प्राप्त होने वाले रिवेन्यू में बहुत वृद्धि हुई है।

यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, डीयू को यूजीसी अनुदान से वित्तीय वर्ष 2023-24 में धन के कुल प्रवाह का 76.6 प्रतिशत प्राप्त हुआ है और बाकी का 23.4 प्रतिशत आंतरिक स्रोतों जैसे स्टूडेंट्स फीस से मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें