दिल्ली नर्सरी एडमिशन: जानें किस आधार पर कैसे मिलेंगे कितने अंक, यहां मिलेगा सभी सवालों का जवाब
- राजधानी में नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। 1700 से अधिक निजी स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करने के लिए अभिभावक हर संभव प्रयास कर रहे हैं। निजी स्कूलों की ओर से सबसे ज्यादा अंक नेबरहुड के तय किए जा रहे हैं।
Delhi Nursery Admission : राजधानी में नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। 1700 से अधिक निजी स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करने के लिए अभिभावक हर संभव प्रयास कर रहे हैं। निजी स्कूलों की ओर से सबसे ज्यादा अंक नेबरहुड के तय किए जा रहे हैं। स्कूल से घर की दूरी एक किलोमीटर है तो निजी स्कूल सबसे अधिक अंक दे रहे हैं। इसी के तहत कई स्कूल बच्चों के आधार कार्ड या कोई आईडी प्रूफ बनवाने के लिए कह रहे हैं। दस्तावेज बनवाने के लिए अभिभावक चक्कर काट रहे हैं। हालांकि, कई निजी स्कूल ऐसे भी हैं जो आवेदन के समय सिर्फ अभिभावकों के आधार कार्ड की कॉपी और फोटो फॉर्म के साथ दर्ज करने के लिए बोल रहे हैं। बच्चों के आधार कार्ड दाखिले के समय तक बनवाने की छूट दी जा रही है।
घर से स्कूल की एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर 60 से अधिक अंक दिए जा रहे हैं। कुछ स्कूलों ने 70 से 75 अंक भी निर्धारित किए हैं। दो से ढाई किलोमीटर की दूरी के 50 से 60 के बीच अंक दे रहे हैं। तीन से चार किलोमीटर के लिए 40 और इससे अधिक अंक दे रहे हैं।
शिक्षकों की ड्यूटी लगाई : कई निजी स्कूलों के पास अभिभावक ई-मेल के जरिए और स्कूल पहुंचकर भी दाखिला नियमों की जानकारी ले रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि अभिभावकों की उलझनों को दूर करने के लिए कुछ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। स्कूल की ई-मेल पर आने वाले सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं।
यहां मिलेगा सभी सवालों का जवाब-
निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या को लेकर यदि कोई सवाल है तो आप हिन्दुस्तान की हेल्पलाइन आईडी hellohindustan@livehindustan.com पर ईमेल कर सकते हैं। अभिभावकों के सवालों का जवाब द्वारका सेक्टर-18 स्थित श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक नीता अरोड़ा ने दिए। नीता अरोड़ा ने बताया कि अभिभावक सभी निजी स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर दाखिला से जुड़े मानदंड चेक कर सकते हैं। स्कूलों की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन माध्यम से दाखिले के लिए फॉर्म भरकर आवेदन करें।
मुझे इस वर्ष अपनी दूसरी बेटी का दाखिला नर्सरी में कराना है। बड़ी बेटी चौथी कक्षा में एक निजी स्कूल में पढ़ रही है। क्या मुझे गर्ल चाइल्ड, सिबलिंग के अंक मानदंडों के तहत मिलेंगे? - प्रशांत
-सिबलिंग कैटेगरी के लिए कई स्कूल 30 अंक दे रहे हैं। आपको सिबलिंग के अंक मिलेंगे। आप अपने घर के नजदीक के सभी स्कूलों के बारे में शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निजी स्कूलों की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपने बच्चे के दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
फीस कब तक जमा करा सकते हैं। इसकी सूचना अभिभावकों दी जाएगी या स्कूल की वेबसाइट पर सूचना अपलोड करेगा? - नितिन
-नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए निजी स्कूलों में 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग निजी स्कूलों ने जनवरी में अपने अनुसार दाखिले की तिथि तय की है। इसके आधार पर दाखिला तिथि से तीन दिन में या सप्ताह भर में अभिभावक दाखिला की फीस जमा करा सकते हैं। हालांकि, यदि चार स्कूलों में आपके बेटे का नंबर आता है, तब ऐसी परिस्थिति में सबसे पसंदीदा स्कूल में बेटे का दाखिला सुनिश्चित करें। यदि आपको अपने पसंदीदा स्कूल का इंतजार करना है, तब आप अन्य स्कूलों में सीट को रोकते हुए दाखिला फीस जमा करा सकते हैं।
मेरे बेटे की उम्र पांच वर्ष सात माह हो चुकी है। 31 मार्च 2025 तक उसकी उम्र छह वर्ष या उसके करीब हो जाएगी, क्या बेटे का पहली कक्षा में दाखिला हो जाएगा? - पूनम
-आप सभी स्कूलों में आवेदन करें, जहां पर पहली कक्षा से ही दाखिला शुरू होता है। अपने नजदीक के ऐसे स्कूलों के बारे में जानकारी जुटाएं। शिक्षा निदेशालय के नियम अनुसार 31 मार्च 2025 तक पहली कक्षा में दाखिले के लिए पांच वर्ष तक और छह वर्ष से कम होनी चाहिए। स्कूल प्रमुख उम्र में दाखिले के लिए 30 दिन तक की छूट दे सकते हैं। इसके लिए आपको स्कूलों में अर्जी देकर अनुरोध करना होगा।
दाखिले को लेकर कौन-कौन से मानदंड तय किए हैं? - अविनाश
-हर स्कूल में दाखिले को लेकर अलग-अलग मानदंड तय किए गए हैं। कुछ स्कूल नेबरहुड और सिबलिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं तो 0 से पांच किलोमीटर तक 50 से 60 अंक, 4 से 8 किलोमीटर तक और अधिक के लिए नेबरहुड के लिए 20 से 30 अंक दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।