Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक,इतने साल के बच्चों को मिलेगा दाखिला
- Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी में कराना चाहते हैं तो अभी आवेदन कीजिए।
delhi private school admission 2025-26: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी में कराना चाहते हैं तो अभी आवेदन कीजिए। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है। इस प्रक्रिया के जरिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए स्कूलों में आवेदन फॉर्म भरना होगा। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि 10 जनवरी 2025 को स्कूल मार्क्स अपलोड करेंगे और 17 जनवरी 2025 तक चयनित बच्चों की पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावना है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा दाखिले की आखिरी तारीख 14 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। प्राइवेट स्कूल दाखिला आवेदन के लिए अभिभावकों से 25 रुपये से ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ले सकते हैं।
दाखिला के लिए उम्र-
नर्सरी कक्षा में दाखिला के लिए उम्र कम से कम तीन वर्ष, केजी कक्षा के लिए चार वर्ष और पहली कक्षा के पांच वर्ष होनी चाहिए। स्कूल प्रमुख उम्र में दाखिला के लिए 30 दिन तक की छूट दे सकते है।
1. नर्सरी कक्षा में दाखिला की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक चार वर्ष से कम हो।
2. केजी कक्षा में दाखिला की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक पांच वर्ष से कम हो।
3. पहली कक्षा में दाखिला की उम्र 31 मार्च (दाखिला वर्ष) तक छह वर्ष से कम हो।
दाखिला के लिए यह हैं जरूरी दस्तावेज-
1. माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)।
2. बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र
3. माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड
4. बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट
5. माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड
25 फीसदी पर होता है फ्री एडमिशन-
आपको बता दें कि प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी की 25 फीसदी सीटें आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS), डिसएडवांटेज ग्रुप (डीजी), और स्पेशल बच्चों (चाइल्ड विद स्पेशल नीड) कैटेगरी के बच्चों के लिए आरक्षित है। इन सभी सीटों पर एडमिशन फ्री होता है। इन सभी सीटों के लिए एडमिशन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।