नर्सरी एडमिशन : पहला बच्चा और लड़की को मिलेंगे अतिरिक्त अंक
- दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 नवंबर से नर्सरी से पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। स्कूलों ने प्रवेश के लिए 100 अंकों के मानदंड अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने शुरू कर दिए हैं।
Delhi Nursery Admission : दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 नवंबर से नर्सरी से पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिला आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। स्कूलों ने प्रवेश के लिए 100 अंकों के मानदंड अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने शुरू कर दिए हैं। दाखिला मानदंड में स्कूलों ने नेबरहुड (पड़ोस) के लिए सबसे ज्यादा अंक दिए हैं। पहला बच्चा/लड़की, सिबलिंग (भाई-बहन), एल्युमनाई चाइल्ड (पूर्व छात्र का बच्चा), स्कूल कर्मी के बच्चे के लिए भी अंक तय किए गए हैं। जिसके जितने ज्यादा अंक होंगे उसी आधार पर दाखिला होगा।
आठ किलोमीटर की दूरी के लिए 85 नंबर मिलेंगे
द्वारका स्थित एक नामी निजी स्कूल ने नेबरहुड के लिए 0-10 किलोमीटर को लेकर 70 अंक तय किए हैं। उससे अधिक दूरी होने पर 50 अंक मिलेंगे। इसके अलावा स्कूल सिबलिंग/स्टाफ वार्ड के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने कहा कि दाखिले के लिए मानदंड स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। 0-8 किलोमीटर की दूरी के लिए 85 अंक और सिबलिंग, एल्युमनाई व स्टाफ के लिए 15-15 अंक तय किए गए हैं।
पंजीकरण फॉर्म अपडेट
विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि दाखिला मानदंड तैयार हो चुके हैं। पंजीकरण फॉर्म को भी अपडेट किया है। यदि घर से स्कूल की दूरी 0-1 किलोमीटर है तो 40 अंक मिलेंगे। उससे ज्यादा दूर होने पर अंक कम हो जाएंगे। दाखिला मानदंड में सिबलिंग, एल्युमनाई, लड़की व पहले बच्चे को भी शामिल किया है। रविवार रात तक दाखिला मानदंड स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
सीटों का निर्धारण हुआ
वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने बताया कि दाखिले के लिए सीट और मानदंड निर्धारित हो चुके हैं। स्कूल से घर की 0-6 किलोमीटर की दूरी होने पर 60 अंक, सिबलिंग के 20 अंक, पहला बच्चा और स्कूल एल्युमनाई के 10-10 अंक मिलेंगे।
एल्युमनाई के लिए 10 अंक
मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि दाखिले को लेकर मानदंड स्कूल वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। नेबरहुड में 0-1 किलोमीटर के लिए 70 अंक, सिबलिंग के 20 अंक और एल्युमनाई के लिए 10 अंक तय किए हैं।
सामान्य वर्ग की सीटें तय
शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि नर्सरी कक्षा की सामान्य वर्ग की 153 सीटों के लिए दाखिला मानदंड तैयार हो गए हैं। 0-2 किलोमीटर की दूरी के लिए 40 अंक, सिबलिंग के लिए 20 अंक, गर्ल चाइल्ड/फर्स्ट चाइल्ड 10 अंक, एल्युमनाई को 15 अंक, टीचर्स वार्ड के लिए 15 अंक मिलेंगे।
17 सौ स्कूलों में 28 नवंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी
निजी स्कूलों को 25 नवंबर तक दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय के पोर्टल और स्कूल वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने हैं। हालांकि, अभी तक निदेशालय की वेबसाइट पर स्कूलों के दाखिला मानदंड को लेकर लिंक उपलब्ध नहीं है। दिल्ली के 1700 से अधिक स्कूलों की एक लाख से ज्यादा सीटों पर 28 नवंबर से दाखिला की दौड़ शुरू हो रही है।
निजी स्कूल के दाखिला मानदंड की स्थिति
मानक अंक
नेबरहुड (0-1 किलोमीटर) 70
(1-8 किलोमीटर) 60
आठ किलोमीटर से अधिक दूरी पर 50
सिबलिंग वार्ड 20
एल्युमनाई वार्ड 1
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।