दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका,बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन, इस तारीख तक करें अप्लाई
- Delhi Metro Recruitment 2024 : दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन( डीएमआरसी) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 03 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार delhimetrorail.com पर आवेदन कर सकते हैं।
Delhi Metro Recruitment 2024 : दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन(डीएमआरसी) में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार delhimetrorail.com पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 % या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त किया होना चाहिए। डीएमआरसी इस रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 03 रिक्त पदों को भरने जा रहा है। जिसमें 1 पद मैनेजर(लैंड) और 2 पद असिस्टेंट मैनेजर(लैंड) शामिल हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है।
आयु सीमा : 1 नवंबर 2024 तक आवेदक की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी :
मैनेजर(लैंड) - 87800 रुपए प्रतिमाह
असिस्टेंट मैनेजर(लैंड)- 68,300 रुपए प्रतिमाह
नियुक्ति: चयन के बाद शुरुआत में कैंडिडेट्स की पोस्टिंग दिल्ली-एनसीआर में होगी। यह भर्ती 1 वर्ष के लिए पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर होगी।
चयन प्रक्रिया : सेलेकशन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा और इसके बाद मेडिकल फिटनेस एग्जाम में शामिल होना होगा।
कैसे करें अप्लाई ?
सबसे पहले डीएमआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं।
करियर सेक्शन में क्लिक करें और -' REQUIREMENT OF ASSISTANT MANAGER / MANAGER (LAND), IN DMRC, ON POST RETIREMENT CONTRACTUAL ENGAGEMENT BASIS' के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
डीएमआरसी के मैनेजर पदों पर निकली भर्ती का एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा। अब सभी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़कर आवेदन फॉर्म भरें।
कैंडिडेट्स 03 दिसंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी career@dmrc.org पर ईमेल भेज सकते हैं या Delhi Metro Rail Corporation Ltd. Metro Bhawan,Fire Brigade Lane, Barakhamba Road, New Delhi एड्रेस पर स्पीड पोस्ट कर सकते हैं।
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की सूची जारी की जाएगी और तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में इंटरव्यू लिया जाएगा। वहीं, फाइनल रिजल्ट दिसंबर के चौथे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। डीएमआरसी इस रिक्रूटमेंट के शेड्यूल में बदलाव भी कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।