Delhi PGT Posts : दिल्ली उपराज्यपाल ने 200 नए पीजीटी शिक्षक पदों को दी मंजूरी, जानें डिटेल्स
- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में पीजीटी (पोस्टग्रेजुएट टीचर) के 200 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है।
Delhi 200 new PGT positions: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने दिल्ली में पीजीटी (पोस्टग्रेजुएट टीचर) के 200 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। राज निवास द्वारा जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी गई है कि ये पद सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल के लिए हैं और दिल्ली के डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन के तहत सरकारी स्कूलों में नियमित आधार पर भरे जाएंगे।
ये पद वेतन मैट्रिक्स स्तर 8 के तहत आएंगे, जिसमें 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये की सैलरी सीमा होगी। इस विकास का उद्देश्य राजधानी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है।
नए स्वीकृत पद वर्तमान कार्यबल को मजबूत करेंगे, यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की समावेशी शिक्षा नीतियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इस समय दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक 9,500 से ज्यादा दिव्यांग स्टूडेंट्स (CwD) पढ़ाई करते हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए 301 पदों को मंजूरी दी गई है, लेकिन इनमें से केवल 283 पीजीटी पदों पर ही शिक्षक काम कर रहे हैं।
घोषणा में यह बताया गया है कि यह निर्णय दिल्ली सरकार के प्रशासनिक सुधार, योजना और वित्त विभागों के परामर्श से शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित एक सहयोगी मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित है।
राज्यपाल ने डीएसएसएसबी (DSSSB) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से दिल्ली भर के सरकारी स्कूलों में खाली पदों को तुरंत भरने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।