दिसंबर माह परीक्षाओं से लबालब भरा, RRB, RPF, BPSC और CTET के अलावा विश्वविद्यालयों के UG-PG एग्जाम भी
- बिहार में दिसंबर माह में प्रतियोगी और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का दौर रहेगा। इस माह में बीपीएससी, रेलवे, आरपीएफ व सीटीईटी प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी। वहीं विश्वविद्यालय की भी कई परीक्षाएं होंगी।
बिहार में दिसंबर माह में प्रतियोगी और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का दौर रहेगा। इस माह में प्रतियोगी परीक्षाएं सबसे अधिक होंगी। वहीं विश्वविद्यालय की भी कई परीक्षाएं होंगी। वर्ष के अंत छात्रों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा। विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। वहीं पीजी की परीक्षाएं भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म छठ पूजा के बाद भराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। दिसंबर में परीक्षाएं लगभग सभी विश्वविद्यालयों में होगी। वहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
बीपीएससी की ओर 70वीं संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। आवेदन का मौका चार नवम्बर तक है। दूसरी ओर रेलवे भर्ती बोर्ड भी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी), आरपीएफ-एसआई, टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर पदों के लिए परीक्षाएं होंगी। आरपीएफ भर्ती परीक्षा दो से 12 दिसंबर के बीच होगी। तकनीशियन भर्ती परीक्षा 18 से 29 दिसंबर के बीच होगी।
सीइएन (जेइ, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर) की परीक्षा 13 से 17 दिसंबर के बीच होगी। एएलपी भर्ती परीक्षा 25 से 29 नवंबर तक होगी। सीटीईटी परीक्षा भी 14 दिसंबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।