Hindi Newsकरियर न्यूज़data science career scope and guide after 12th pass

Data Science Career: डेटा साइंस में बनाए बेहतरीन करियर, 10-12 लाख तक मिलेगा सैलरी पैकेज

  • Data Science Career: डेटा साइंस से जुड़े रोजगार के अवसर आजकल बहुत बढ़ रहे हैं। आप भी डेटा साइंस की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। यह क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित हो रहा है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 02:43 PM
share Share

Data Science Career Scope: डेटा साइंस से जुड़े रोजगार के अवसर आजकल बहुत बढ़ रहे हैं। आप भी डेटा साइंस की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। यह क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित हो रहा है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं। यह स्टैटिसटिक्स, मशीन लर्निंग और एल्गोरिदम सिद्धांतों को मिलाकर बनाया गया है। हम सभी जानते हैं कि देश और दुनिया में डेटा का महत्व दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और साथ ही साथ इस क्षेत्र में नौकरियां भी बढ़ती जा रही हैं जैसे डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिटिक्स, डेटा आर्किटेक्ट, डेटा एक्सपर्ट और अन्य। आने वाले समय में जिन लोगों के पास डेटा साइंस से जुड़े कोर्स में डिग्री या डिप्लोमा होगा, उनके पास भरमार नौकरियों के अवसर होंगे।

डेटा साइंस कोर्स-

1. बी.टेक (डेटा साइंस)- बारहवीं के बाद छात्र चार साल की डेटा साइंस में बी.टेक कर सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को डेटा से जुड़े टूल्स और तरीके सिखाए जाते हैं, जिनकी सहायता से स्टूडेंट्स डेटा का उपयोग करना सीख सकें।

2. बीसीए (BCA)- बारहवीं के बाद छात्र यह कोर्स भी कर सकते हैं। यह तीन साल का ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर और मैथमैटिकल साइंस का सिलेबस पढ़ाया जाता है।

3. बीएससी (B.Sc) डेटा साइंस- बारहवीं के बाद छात्र तीन साल का यह डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर और बिजनेस के साथ-साथ आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के बारे में भी पढ़ाते हैं।

4. डेटा साइंस में डिप्लोमा- बारहवीं के बाद छात्र डेटा साइंस में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। इसमें स्टूडेंट्स को डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स की ट्रेनिंग दी जाती है।

हायर एजुकेशन में रोल-

बहुत सारे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों और ई-लर्निंग प्लेटफार्म ने एआई की महत्त्वता को देखते हुए डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स में एडमिनिस्ट्रेटिव कोर्स शुरू कर दिए हैं। आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी जैसे संस्थानों ने डेटा साइंस में कोर्स की शुरुआत कर दी है। यहां तक कि सोशल साइंस और मैनेजमेंट स्कूलों ने भी अपने पोर्टफोलियो में डेटा विज्ञान को शामिल करना शुरू किया है।

शानदार सैलरी पैकेज-

डेटा साइंस के क्षेत्र में सैलरी बहुत शानदार मिलती है, जितना ज्यादा आपका अनुभव उतनी ही अच्छी सैलरी मिलती है। इस फील्ड में शुरुआती दौर में लोगों को 4 से 12 लाख रुपये वार्षिक पैकेज मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, सैलरी दोगुनी,चार गुनी हो जाती है। करियर के मिड लेवल पर 10 से 20 लाख रुपये और करियर के शीर्ष स्तर पर पहुंचकर आपको 20 से 40 लाख रुपये सालाना मिला करेंगे। भविष्य में डिमांड को देखकर ये अंक बढ़ भी सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें