CUSAT CAT 2025: सीयूसैट कैट के लिए आवेदन शुरू
CUSAT CAT 2025:कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने सीयूएसएटी कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जनवरी से शुरू हो रहा है। 17 जनवरी से आवेदन आधिकारिक वेबसाइट doastage.cusat.ac.in पर किए जा सकेंगे।
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने सीयूएसएटी कैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जनवरी से शुरू हो रहा है। 17 जनवरी से आवेदन आधिकारिक वेबसाइट doastage.cusat.ac.in पर किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि सभी पीजी, यूजी प्रोग्राम में आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2025 रखी गई है।इंटरनेशनल उम्मीजवार के लिए पहले से सीट रिजर्व के लिए एमटेक कोर्स के और एमबीए प्रोग्राम के रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी से होंगे और 31 मई तक चलेंगे। इनके एडमिट कार्ज 26 अप्रैल से 12 मई तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।
CUSAT CAT 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले CUSAT की आधिकारिक वेबसाइट doastage.cusat.ac.in पर जाएं.
इसके बाद यहां पर दिएगए CUSAT कैट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक खुलेगा, यहां पूरा आवेदन करें
एप्लीकेशन भरने के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें?
इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
सीयूसेट-कैट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, राज्य मेरिट / अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि केरल राज्य के निवासी एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि सिर्फ 500 रुपए रखी गई है।
सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्रों को बहुविकल्पीय प्रश्न पत्रों के रूप में तैयार किया जाता है। कैट के अंतर्गत सभी टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) हैं। अभ्यर्थियों को अपने उत्तर परीक्षा केंद्र पर विशेष रूप से उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर के माध्यम से चिह्नित करने होंगे। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार CUSAT की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।