CUET UG: Various trending courses including BTech in which admission is given on the basis of CUET score CUET UG : BTech समेत विभिन्न ट्रेंडिंग कोर्स, जिनमें सीयूईटी स्कोर से मिलता है एडमिशन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG: Various trending courses including BTech in which admission is given on the basis of CUET score

CUET UG : BTech समेत विभिन्न ट्रेंडिंग कोर्स, जिनमें सीयूईटी स्कोर से मिलता है एडमिशन

  • सीयूईटी यूजी के उम्मीदवारों के बीच उन कोर्सेज की हाई डिमांड जो आज की जॉब मार्केट में काफी ट्रेंडिंग है। जिनकी अच्छी मांग है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
CUET UG : BTech समेत विभिन्न ट्रेंडिंग कोर्स, जिनमें सीयूईटी स्कोर से मिलता है एडमिशन

सीयूईटी यूजी एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में न सिर्फ बीए, बीकॉम व बीएससी जैसे परंपरागत कोर्सेज में दाखिला मिलता है बल्कि 12वीं के बाद होने वाले विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में भी एडमिशन मिलता है। सीयूईटी यूजी के उम्मीदवारों के बीच उन कोर्सेज की हाई डिमांड जो आज की जॉब मार्केट में काफी ट्रेंडिंग है। जिनकी अच्छी मांग है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में अच्छा स्कोर आपके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, डिजाइन, डिजिटल मार्केटिंग जैसे ट्रेडिंग व प्रोफेशनल कोर्सेज के दरवाजे खोलता है।

बीटेक

अनेक विश्वविद्यालय अनेक बीटेक कोर्स में सीयूईटी स्कोर पर दाखिला देते हैं। बीटेक में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर विभिन्न शाखाओं में प्रवेश संभव हो सकता है। इनमें मुख्य रूप से सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, और आईटी जैसे विषय शामिल हो सकते हैं। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक , छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च जैसे विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में कई बीटेक ब्रांचेज में दाखिला सीयूईटी स्कोर से मिलता है।

वर्तमान में एआई, सायबर सिक्योरिटी, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इंटरप्रिन्योरशिप, डिजिटल मार्केटिंग, बी डिजाइन व अन्य कोर्सेज में भी सीयूईटी यूजी स्कोर से दाखिला लिया जा सकता है। ये सभी कोर्सेज मार्केट में ट्रेंडिंग हैं।

बीबीए, बीबीए (एफआईए), बीबीई, बीसीए, बी.एफ.ए. , बीएससी. (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस

बीएससी. (ऑनर्स) इलेक्ट्रॉनिक्स , बीए. (ऑनर्स) पत्रकारिता , बी.वोक. , बी.वोक. (बैंकिंग ऑपरेशन) में भी सीयूईटी से दाखिला मिलता है। ये कोर्सेज आपके लिए जॉब का दरवाजा खोलते हैं। डीयू जैसी किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करते हैं तो प्लेसमेंट के भी खूब चांसेज हैं।

ये भी पढ़ें:सीयूईटी में समान रैंक होने पर 12वीं के अंकों से फैसला होगा

सीयूईटी 8 मई से

इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन देश भर के 285 शहरों में 8 मई से 1 जून 2025 तक होगा। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी।

विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 की गई

सीयूईटी यूजी परीक्षा में विषयों की संख्या भी 63 से घटाकर 37 (13 लेंग्वेज + 23 डोमेन विशेष विषय + 01 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) कर दी है और हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी - जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट) के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। पिछले साल 33 लेंग्वेज और 29 डोमेन विषय थे।

सीयूईटी यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा पूरी तरह सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी जबकि पिछले साल यह हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन पेपर मोड दोनों) में हुई थी।

सभी प्रश्न अनिवार्य किए गए

सीयूईटी यूजी 2025 में वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे। यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे।

सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी। पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक कटेगा।