Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG: 85 percent seats full in BHU third list for 800 vacant regular seats is out today

CUET : BHU में 85 प्रतिशत सीटें फुल, खाली 800 रेगुलर सीटों के लिए तीसरी लिस्ट आज

  • बीएचयू की यूजी सीटें इस बार तेजी से भर गई हैं। पिछले साल कई राउंड के कटऑफ और मॉपअप राउंड के बाद दो हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। मगर इस साल दो राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में ही स्नातक की 85 फीसदी सीटें भर चुकी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीTue, 27 Aug 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

बीएचयू के स्नातक पाठ्यक्रमों ने इस बार प्रवेशार्थियों को आकर्षित किया है। पिछले साल कई राउंड के कटऑफ और मॉपअप राउंड के बाद दो हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। मगर इस साल दो राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में ही स्नातक की 85 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। खाली रह गई लगभग 800 रेगुलर सीटों के लिए तीसरी लिस्ट मंगलवार को जारी होगी।

बीएचयू के मुख्य परिसर के साथ संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 8894 सीटें हैं। इनमें कुल 7712 नियमित सीटें उपलब्ध हैं। मुख्य परिसर में 3480, महिला महाविद्यालय में 695 और संबद्ध महाविद्यालयों में 3537 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त 1182 पेड सीटों पर भी बीएचयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिये जाते हैं। रविवार की रात 11.59 बजे तक दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। रविवार के दिन लगभग 500 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा कर विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया। केंद्रीय प्रवेश समिति से मिले आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण के बाद 7712 नियमित सीटों में से मात्र 800 सीटें बची हैं। इनके अलावा 1182 पेड सीट में लगभग 200 सीटें बची हुई हैं। इनके अलावा विभिन्न कोटे और सुपर न्यूमरेरी के अंतर्गत सीटें बची हैं।

केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे तक तीसरे चरण की सूची और कटऑफ जारी होगी। पिछले दो चक्रों की तरह ही तीसरे चक्र में भी एक सीट एक ही अभ्यर्थी को आवंटित की जाएगी। तय समयसीमा में फीस जमा न कर पाने की स्थिति में उसकी दावेदारी खत्म मानकर सीट पर अगले चरण का प्रवेश लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें