Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG 2025 : Will NTA Release Admit Cards at Aspirants Demand Postponement Amid India Pakistan Tensions

CUET UG : क्या एनटीए जारी करेगा सीयूईटी एडमिट कार्ड, भारत पाक तनाव के बीच परीक्षा टालने की मांग

CUET UG 2025 : सोशल मीडिया पर सीयूईटी यूजी अभ्यर्थी एनटीए और शिक्षा मंत्रालय से सुरक्षा के मद्देनजर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
CUET UG : क्या एनटीए जारी करेगा सीयूईटी एडमिट कार्ड, भारत पाक तनाव के बीच परीक्षा टालने की मांग

CUET UG Admit Card : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश में एक के बाद एक परीक्षाएं स्थगित होती जा रही हैं। इस बीच विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर 13 मई से शुरू होने जा रही सीयूईटी यूजी परीक्षा को भी टालने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी एनटीए और शिक्षा मंत्रालय से सुरक्षा के मद्देनजर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं आज एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड जारी किया जाना प्रस्तावित हैं। अब सवाल है कि एनटीए आज परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा या नहीं। एडमिट कार्ड जारी होने पर cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे।

सोशल मीडिया पर ध्रुप नाम के एक यूजर ने लिखा - मुझे लगता है कि देश में वर्तमान स्थिति के कारण सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी जानी चाहिए। स्थिति बेहतर होने के बाद परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए

साकिब रजा अशर्फी ने कहा- सर सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कब आएगा? परीक्षा 13 मई को होने वाली है?

स्वरा भास्कर ने कहा - क्या सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित होगी?

पहले सीयूईटी की शुरुआत 8 मई से होनी थी। 7 मई को एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। परीक्षार्थियों को पता चल चुका है कि उनका एग्जाम किस शहर में किस डेट को है।

CUET UG Admit Card : सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

- cuet.nta.nic.in पर जाएं।

- सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

- अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें।

- कैप्चा कोड डालकर सब्मिट करें। स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।

- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा।

संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी इस बार पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

इस बार सीयूईटी यूजी 2025 में वैकल्पिक प्रश्नों का सिस्टम खत्म कर दिया गया है। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। पिछले वर्ष सभी परीक्षा पत्रों के लिए 50 में से 40 प्रश्न पूछे गए थे तथा जनरल टेस्ट के लिए 60 में से 50 प्रश्न (10 प्रश्नों की चॉइस) प्रश्न पत्र में थे। यानी अब सब प्रश्न कंपलसरी होंगे।

सीयूईटी यूजी 2025 में परीक्षाओं के लिए 60 मिनट की समान अवधि होगी। पहले सीयूईटी पेपरों की अवधि 45 मिनट और 60 मिनट होती थी। हर टेस्ट पेपर में 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक और गलत के लिए 1 अंक कटेगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें