Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET PG Registration: Last date extended for CUET PG application form relaxation in one rule also announced

CUET PG : सीयूईटी पीजी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, एक नियम में भी ढील का ऐलान

  • एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सीयूईटी पीजी के लिए 8 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
CUET PG : सीयूईटी पीजी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, एक नियम में भी ढील का ऐलान

NTA CUET PG : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सीयूईटी पीजी के लिए 8 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2025 थी। आवेदन से चूके अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in या cuetpg.ntaonline.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। डेट विस्तार के अलावा स्क्राइब संबंधी नियम में भी ढील दी गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार अब आवेदन पत्र में स्क्राइब के बारे में जानकारी (जैसे उसका नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या/आईडी और योग्यता) देना अनिवार्य नहीं है।

सीयूईटी पीजी की अहम तारीखें-

1. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 8 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)

2. फीस भरने की अंतिम तिथि - 9 फरवरी (रात 11:50 बजे तक)

3. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन- 10 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक

4. एग्जाम सिटी स्लिप- मार्च 2025 का पहला सप्ताह

5. एडमिट कार्ड- परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले

6. परीक्षा की तारीख - 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक

एप्लीकेशन फीस-

1. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1400 रुपए फीस देनी होगी। एडिशनल प्रत्येक पेपर के लिए 700 रुपये फीस अलग से और देनी होगी।

2. ओबीसी-NCL, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1200 रुपए फीस देनी होगी। एडिशनल प्रत्येक पेपर के लिए 600 रुपये फीस अलग से और देनी होगी।

3. एससी,एसटी एवं थर्ड जेंडर को दो पेपर के लिए 1100 रुपए फीस देनी होगी। एडिशनल प्रत्येक पेपर के लिए 600 रुपये फीस अलग से और देनी होगी।

4. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी। एडिशनल प्रत्येक पेपर के लिए 600 रुपये फीस अलग से और देनी होगी।

5. भारत के बाहर के उम्मीदवारों को दो पेपर के लिए 7000 रुपए फीस देनी होगी। एडिशनल प्रत्येक पेपर के लिए 3500 रुपये फीस अलग से और देनी होगी।

ये भी पढ़ें:आईपी यूनिवर्सिटी के UG, PG, PhD में दाखिले 1 फरवरी से

पैटर्न बदला

सीयूईटी पीजी 2025 में परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा की अवधि को 105 मिनट से घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है। पहले सीयूईटी की परीक्षा दो घंटे की होती थी। बीते साल 2024 से इसे पौने दो घंटे यानि कुल 105 मिनट का कर दिया गया था। इस बार 15 मिनट और घटाकर सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा डेढ़ घंटे यानी कुल 90 मिनट का कर दिया गया है। उम्मीदवारों को 75 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देने के लिए यह समय दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2025 में कुल 157 विषय उपलब्ध हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवार अपनी पसंद का चयन कर सकते है।

उम्मीदवार चयन कर सकते हैं पेपर कोड्स

परीक्षा के लिए प्रश्न पेपर कोड्स की एक सूची दी गई है। उम्मीदवार इसमें से चार पेपर कोड्स का चयन कर सकते हैं। यह च्वाइस छात्रों को पंजीयन के समय भरनी होगी। उम्मीदवार की च्वाइस के आधार पर जनरल पेपर का कॉम्प्रिहेंशन वाला हिस्सा इंग्लिश या हिंदी में होगा। हर सवाल चार अंकों का होगा। सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें